BY: Ecovahan
Ola स्कूटर में बैटरी बदलने का कितना आता है खर्चा
अब के समय में ICE इंजिन गाड़ियों को टक्कर देने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में आ गई है।
इस पोस्ट में हम कंप्लीट डिटेल जानेंगे कि आखिर कुछ समय बाद जब बात बैटरी बदलने का समय आए ओला स्कूटर में बैटरी रिप्लेसमेंट में आपको कितना खर्च आएगा।
Ola S1 Pro Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल हुआ है।
इसमें 224 सेल कनेक्टेड हैं। और तो और Ola अपनी बैटरी को साउथ कोरिया में स्थित ब्रांड LG Chem से मंगवाती है।
पिछले 2 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर कायम है। फेस्टिव सीजन में ओला को स्कूटर्स की काफी ज्यादा डिमांड थी और सेल भी हुई थी।
Flight Path
Ola S1 Pro में 4kw की बैटरी पैक दिया गया है। जिसकी कीमत अभी के समय में 87000 बताई जा रही है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें
यह भी पढ़ें
Learn more