मात्र ₹68,780 में घर ले जाओ 94km रेंज वाली बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज हम आपको एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो शानदार रेंज के साथ ही आपके बजट के अंदर फिट होने वाली है।
इसे भारत के बाजार में Revamp Moto RM Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से जाना जाता है।
इसमें आपको कंपनी की ओर से 2.8kwh के कैपेसिटी वाले लिथियम आयन के बैटरी पैक दी गई है।
सिंगल चार्ज पर आसानी से 94 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट के बीएलडीसी तकनीक वाले इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है। जिसके जरिए यह आसानी से 25km/hr के टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
भारत के बाजार में अगर इसे एक बार पैसे चुका करके खरीदना चाहते हैं तो मात्र ₹68,780 की एक्स शोरूम कीमत के साथ अपना बना सकते हैं।