Yamaha कम्पनी भारत में अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाईक के कारण जानी जाती हैं. यह कम्पनी भारत की स्पोर्ट्स बाईक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक अक्सर इसी कम्पनी की होती हैं. इस कम्पनी की गाड़ियां कई मॉडल फोर व्हीलर से भी ज्यादा महंगी होती हैं। अब यह स्कूटर व्हीकल में भी अपना कदम बढ़ा चुके हैं. हाल ही में लॉन्च हुई. इलैक्ट्रिक fasino 125 हाइब्रिड जेनरेशन की बहुत ज्यादा एडवांस टेक्नोलोजी से लेस है जो चार्जिंग खतम होने पर भी चलेगी जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-
Yamaha fasino 125 fi hybrid
Yamaha कम्पनी ने भारतीय टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha fasino 125 fi hybrid लॉन्च कर दी हैं. इस स्कूटर को आप टू इन वन भी बोल सकते हैं, क्योंकि यह बिजली और पेट्रोल दोनो में चलेगी। यम्हा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में “ब्लू कोर हाईब्रिड” तकनीक का इस्तमाल किया है. यह तकनीक स्कूटर जब स्लो स्पीड में होती है तब यह electric इंजन में चलती हैं. जिससे प्रदूषण कम होता हैं और पेट्रोल और पैसे दोनो की बचत होती हैं।
माइलेज और परफॉमेंस
इस स्कूटर में “ब्लू कोर हाईब्रिड” तकनिक का उपयोग करने से इसकी माइलेज वृद्धि में बहुत मदद मिलती हैं. यह स्कूटर 68 किलोमीटर प्रति लीटर का मैक्सिमम माइलेज देती हैं। वही इस स्कूटर में SMG motor का उपयोग किया गया हैं. जो 65 सौ आरपीएम पर 8.2 की मैक्सिमम पॉवर पांच हजार आरपीएम पर 10.3 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं।
इसके कीमत की बात करें तो यह दूसरे electric scooter की तुलना में ज्यादा महंगी होगी. Fasino fi hybrid कीमत 79,600 से लेकर लगभग 93 हजार रुपए तक है। यह स्कूटर सभी Yamaha शो रूम में उपलब्ध हैं।
फिचर्स
इस स्कूटर में सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स का इस्तमाल किया गया हैं. जैसे एलईडी टेल लाईट और हेड लाईट , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर। मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड पॉवर कट ऑफ, स्टार्ट स्टॉप सिस्टम और 21 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता हैं।
अगर आप इलैक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसे बेहतरीन फीचर्स में आपको शायद ही कोई और electric scooter मिलेगा. चाहे तो आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं।