20.36 Kmpl की माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मात्र 5 लाख में मिलेगी यह Hyundai की जबरदस्त SUV कार

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hyundai Venue S: अगर आप भी 2024 में SUV गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताने जा रहे है जो 2024 के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। हम बात कर रहे है Hyundai की ओर से आने वाली Venue S गाड़ी के बारे में, इस गाड़ी में आपको काफी अलग फीचर्स मिलेंगे।

यही नहीं इस गाड़ी के अंदर काफी सारे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं तो अगर 2024 के लिए परफेक्ट SUV कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आज हम जानेंगे की इस गाड़ी को आप कैसे मात्र 5 लाख में खरीद सकते है यही नहीं इसके फीचर के बारे में जानेंगे बारीकी से :

Hyundai Venue S old car
Hyundai Venue S old car

आइए जानते है इसके फीचर :

Hyundai Venue S में 1197 cc का दमदार पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है यह 81.80 bhp की पावर तथा 113.8 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। देखा जाए तो यह 5 सीटर SUV गाड़ी है जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 45 लीटर तक फ्यूल डाल सकते हैं। इस गाड़ी में आसानी से 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें आपको मइलेज भी काफी अच्छा देखने को मिलता है।

कम्फर्ट का रखा गया है खास ख्याल :

इस गाड़ी कि अगर बात कि जाए तो इसमें बैठने वालों के कम्फर्ट का खास ख्याल रखा गया है अगर अपडेटेड और कम्फर्ट फीचर की बात की जाए तो इसमें एयर कंडीशनर, हीटर, पावर स्टियरीग, पावर विंडो, रियर रीडिंग लैम्प, अजस्टबल रियर सीट, वॉयस कमांड, लेन चेंज इन्डिकेटर, ऑटोमैटिक तथा फॉलो मी हेडलैम्पस भी दिया गया है।

सुरक्षा फीचर हुए है अपडेट :

हुंडई ने अपनी इस कार में में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कुल 6 एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट, हिल एसिस्ट, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सेफ़्टी फीचर भी दिए गए है।

कैसे खरीदे यह कार :

Hyundai Venue S गाड़ी आपको 9.11 लाख़ रुपए में मिलती है।लेकिन यह गाड़ी cardekho.com वेबसाइट पर केवल 5,00,000 रुपए में मिल जायेगा. इसके फिराज्त ओनर ने इसको मात्र 10,000 किलोमीटर चलाया है

यह पढ़ें:

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment