आते ही छा गई नई Maruti Swift, बंपर बुकिंग के साथ बनाया रिकॉर्ड, मारुति भी शॉक

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

पहले के मुकाबले अब ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर मार्केट में गाडियो की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब हर किसी को कम से कम एक कार रखने की ख्वाहिश हो रही है। ऐसे में फोर व्हीलर की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनियां भी नए-नए मॉडल को इस मार्केट में लॉन्च कर रही है।

हाल में इसी साल के मई महीने में ही मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड स्विफ्ट कार के नेक्स्ट जेन मॉडल को लॉन्च किया है। यह मॉडल कंपनी का मोस्ट वेटेड मॉडल था। इस इस मॉडल का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तभी तो लॉन्च के मैच कुछ दिनों में ही इस मॉडल की बुकिंग 20 हजार यूनिट्स के पास पहुंच चुकी है।

2024 Maruti Suzuki Swift Next Gen

कंपनी के तरफ से इस मॉडल में कई तरह के बदलाव किया गया है। कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और इसमें कई नए फीचर्स को भी इनस्टॉल किए हैं।

वही कंपनी का दावा है कि 2024 मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और इसकी 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस कार के सीएनजी मॉडल को भी लॉन्चिंग के बाद काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z-सीरीज, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है। ये मौजूदा K12 चार-सिलेंडर इंजन की जगह लेगा। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट 24.8 kmpl और AMT 25.75 kmpl की माइलेज देगी। नया इंजन 82 hp की पावर और 112 nm का टॉर्क देता है।

कीमत क्या है

नई 2024 Maruti Suzuki Swift Next Gen को कंपनी कुल पांच वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में लॉन्च की है। कंपनी ने स्विफ़्ट के फ़ोर्थ जेनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये ( Maruti 4th generation Swift Price) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है।

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment