दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपने घरेलू बाजार में एक नया स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है यह स्कूटर जोग 125 cc स्कूटर (2024 Yamaha Jog 125cc) का ही 2024 का नया मॉडल स्कूटर होने वाला है। जिसे कंपनी 19 मार्च को जापान के घरेलू मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दे कि इस स्कूटर की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 5000 रुपए अधिक होगा। आई विस्तार रूप से स्कूटर के बारे में पुण्य जानकारी जानते हैं।
2024 Yamaha Jog 125cc की खासियत
यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर को लोगों के रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सभी यूजफुल फीचर्स से लैस किया है। स्कूटर के सीट के नीचे 21.01 लीटर का स्पेस दिया गया है जिसमें आसानी से कोई भी छोटी वस्तु के साथ-साथ एक हेलमेट रख सकते हैं।
अन्य स्कूटर की तरह ही इसमें भी कंपनी ने फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी दे दिया है जिससे आसानी से फास्ट चार्जर की सहायता से फोन चार्ज भी किया जा सकता है। साथ में स्कूटर में हुक्स और वाटर होल्डर भी दिए गए हैं।
2024 Yamaha Jog 125cc की शानदार लुक
कंपनी ने 2024 जोग 125 की लोक को भी काफी शानदार बनाया है बता दे कि इस स्कूटर की लंबाई 1740 mm हैं, 675 mm चौराई वही 1090 mm इस स्कूटर की हाइट है। इस स्कूटर का पूरा वजन 95 किलोग्राम है इसी के साथ ही कंपनी ने स्कूटर को डिजाइन और लोक के मामले में भी काफी शानदार बनाया है। 2024 जोग 125 में आपको एक सर्कुलर हेडलैंप, लंबा डीआरएल टर्न सिग्नल, स्पोर्टी रियल व्यू मिरर, लंबी और चौड़ी सीट के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
2024 Yamaha Jog 125cc की दमदार इंजन पावर
पुराने मॉडल की तरह ही इसमें भी 124 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक, SOHC सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया हैं जो 8.3 Ps की पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं। इस इंजन के साथ स्कूटर काफी स्मूद चलती है और इसके टॉप स्पीड भी काफी हद तक सही है 124 सीसी की इंजन होने के कारण यहस्कूटर 51.9 kmpl की माइलेज देने में सक्षमहै।
कंपनी ने स्कूटर में चार लीटर का फ्यूल टैंक दिया है इसके अलावा 2024 Yamaha Jog 125 में 10 इंच की व्हील्स मिलता है जिसमें कंपनी ने फ्रंट और रियल में 90/90 का टायर का इस्तमाल किया हैं। इसके अलावा स्कूटर के दोनों ही पहिए में ड्रम ब्रेक मिलता है और साथ ही रियल टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दी गई है।