Tata Motors अपनी गाड़ियों की वजह से भारत में अलग ही नाम बनाए है। टाटा मोटर्स नई पंच ईवी के लॉन्च के साथ न केवल अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का विस्तार कर रही है बल्कि cng सेगमेंट पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हालांकि टाटा ने कई सीएनजी वाहन लॉन्च किए है पर अभी हाल ही में एएमटी ट्रांसमिशन के साथ टियागो और टिगोर सीएनजी के लॉन्च को तैयार है। आइए जानते है एएमटी ट्रांसमिशन टियागो और टिगोर के फीचर और प्राइस के बारे में :
इंजन है पॉवरफूल :
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी दोनों समान रूप से 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित हैं जो पेट्रोल पर चलने पर लगभग 85bhp और 113Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। सीएनजी मोड में थोडा परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं पर सबसे बड़ी बात यह है कि नई टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
डिज़ाइन के मामले में भी कार है अलग :
डिज़ाइन के मामले में भी, कारों का डिज़ाइन उनके मैनुअल गियरबॉक्स के समान ही है। इसमें नए कलर्स भी ऑफर किए गये है इसमें टियागो को एक नया टॉरनेडो ब्लू शेड मिलता है जबकि टिगोर को मेट्योर ब्रॉन्ज़ कलर फिनिश मिला है।
वैरिएंट है अलग अलग :
नई टाटा टियागो सीएनजी एएमटी कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टियागो एनआरजी और एक डुअल-टोन कलर चॉइस – XTA, XZA+, XZA+ डुअल-टोन और XZA NRG हैं। नई टिगोर CNG AMT दो वेरिएंट्स – XZA और XZA+ में उपलब्ध है।
ICNG AMT के XTA की कीमत | 7,89,900 रुपये |
ICNG AMT के XZA कीमत | 8,79,900 रुपये |
XZA+ DT वैरिएंट कीमत | 8,89,900 रुपये |
XZA NRG की कीमत | 8,79,900 रुपये |
कीमत भी है कम:
अगर बात करें इन दोनों वेरियंट की तो इसकी कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है अगर बात करें सबसे हाई मॉडल की तो उसकी कीमत 10 लाख तक है, इस कार के बेसिक वैरिएंट की कीमत लगभग 7.90 लाख से शुरू होती है. यह सभी कीमतें एक्स शोरुम की है.
इस मॉडल को लांच करने के पीछे मुख्य वजह यही है की पिछले कई वर्षो से सीएनजी कारों को खरीदने का ग्राफ बढ़ा है. यही नहीं एकमात्र टाटा मोटर्स ने 1.3 लाख सीएनजी वाहन भी बेचे है.