Tata की पहली आटोमेटिक CNG कार, 28 किमी धाकड़ माइलेज के साथ मिलेंगे रापचिक फीचर्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Tata Motors अपनी गाड़ियों की वजह से भारत में अलग ही नाम बनाए है। टाटा मोटर्स नई पंच ईवी के लॉन्च के साथ न केवल अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का विस्तार कर रही है बल्कि cng सेगमेंट पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हालांकि टाटा ने कई सीएनजी वाहन लॉन्च किए है पर अभी हाल ही में एएमटी ट्रांसमिशन के साथ टियागो और टिगोर सीएनजी के लॉन्च को तैयार है। आइए जानते है एएमटी ट्रांसमिशन टियागो और टिगोर के फीचर और प्राइस के बारे में :

इंजन है पॉवरफूल :

टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी दोनों समान रूप से 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित हैं जो पेट्रोल पर चलने पर लगभग 85bhp और 113Nm का टॉर्क उत्पन्न  करता है। सीएनजी मोड में थोडा परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं पर सबसे बड़ी बात यह है कि नई टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।

 Tata introduce indias first cng cars
Tata introduce indias first cng cars

डिज़ाइन के मामले में भी कार है अलग :

डिज़ाइन के मामले में भी, कारों का डिज़ाइन उनके मैनुअल गियरबॉक्स के समान ही है। इसमें नए कलर्स भी ऑफर किए गये है इसमें टियागो को एक नया टॉरनेडो ब्लू शेड मिलता है जबकि टिगोर को मेट्योर ब्रॉन्ज़ कलर फिनिश मिला है।

वैरिएंट है अलग अलग :

नई टाटा टियागो सीएनजी एएमटी कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टियागो एनआरजी और एक डुअल-टोन कलर चॉइस – XTA, XZA+, XZA+ डुअल-टोन और XZA NRG हैं। नई टिगोर CNG AMT दो वेरिएंट्स – XZA और XZA+ में उपलब्ध है।

ICNG AMT के XTA की कीमत7,89,900 रुपये
ICNG AMT के XZA कीमत8,79,900 रुपये
XZA+ DT वैरिएंट कीमत8,89,900 रुपये
XZA NRG की कीमत8,79,900 रुपये

कीमत भी है कम:

अगर बात करें इन दोनों वेरियंट की तो इसकी कीमत वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है अगर बात करें सबसे हाई मॉडल की तो उसकी कीमत 10 लाख तक है, इस कार के बेसिक वैरिएंट की कीमत लगभग 7.90 लाख से शुरू होती है. यह सभी कीमतें एक्स शोरुम की है.

इस मॉडल को लांच करने के पीछे मुख्य वजह यही है की पिछले कई वर्षो से सीएनजी कारों को खरीदने का ग्राफ बढ़ा है. यही नहीं एकमात्र टाटा मोटर्स ने 1.3 लाख सीएनजी वाहन भी बेचे है.  

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment