दोस्तों दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अब जल्द ही CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात का खुलासा खुद कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने एक टीवी शो के दौरान किया था। इन्होंने कहा कि हम कुछ महीनो के भीतर ही भारतीय ग्राहकों के लिए सीएनजी से चलने वाली बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है जिससे अब ग्राहकों को दुगनी माइलेज के साथ-साथ बहुत कुछ नया मिलेगा।
ऐसे में यदि आप भी कुछ महीने बाद कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आई आपको बताते हैं कि सीएनजी बाइक में हमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और साथ ही यह कब तक भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
इसी साल बाइक होगी लॉन्च
कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी अपनी मोस्ट अपडेटेड सीएनजी बाइक को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करने की उम्मीद में थी लेकिन अब कंपनी अपने सीएनजी बाइक को इसी साल 2024 की आखिर तक लॉन्च करने को पूर्ण रूप से तैयार है। हालांकि इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है।
ईंधन लागत में आई कमी
कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने आगे बताया कि इस बाइक के इस्तेमाल से ईंधन लागत और परिचालन लागत में 50 से 65 फ़ीसदी की कमी आई है। जबकि CNG प्रोटोटाइप में कार्बन डाइऑक्साइड में 50 फ़ीसदी, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75 फ़ीसदी और गैर मिथेन हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन में लगभग 90% तक की कमी देखी गई है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी बनाएगी दबदबा
इसके अलावा राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी साल 2025 की शुरुआत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा इन्होंने इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में भी जानकारी साझा की है कंपनी की अगली तिमाही में एक नया चेतन लॉन्च करने की योजना है। जब की कंपनी अगली तिमाही तक प्रोडक्शन डबल करते हुए हर महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के 20000 क्वांटिटी तैयार करने की उम्मीद जताई है।