2024 Upcoming TATA SUV EV: टाटा की ये 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी करेगी मार्केट पे राज, फीचर्स मिलेंगे शानदार

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

2024 Upcoming TATA SUV EV

2024 Upcoming TATA SUV EV: साल 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेक्टर में तगड़ा बूम देखने को मिल सकता है। क्योंकि जिस स्पीड से लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि यह साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहने वाला है। लगभग हर महीने कंपनियां कई प्रकार के एडवांस फीचर्स से लैस दमदार बैटरीपैक और रेंज वाली सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं।

ऐसे में देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा 2024 में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं टाटा की उन SUV इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो इस साल लॉन्च हो सकती है –

Sl.No. Name
1.TATA Punch EV
2.TATA Harrier EV
3.TATA Safari EV
4.TATA Curve EV

TATA Punch EV

TATA Punch EV
TATA Punch EV

टाटा की यह ईवी acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। Acti.ev आर्किटेक्चर में आपको ऑप्टिमाइज्ड बैटरी पैक डिजाइन देखने को मिलते हैं। ग्राहकों को TATA Punch EV के दो वैरिएंट मिलेंगे पहला स्टैंडर्ड और दूसरा लॉन्ग रेंज। स्टैंडर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh बैटरी पैक दिए जा सकते हैं।

स्टैंटर्ड में जहां आपको 3.3kW AC चार्जर मिलेगा वहीं लॉन्ग रेंज में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह ईवी फुल चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और इसकी एक्स शोरूम कीमतें 12 लाख के आस-पास शुरु होगी।

इस Hyundai कार की डिटेल हुई लीक, जानें कब तक होगी भारत में लॉन्च, जानें…

TATA Harrier EV

TATA Safari EV
TATA Safari EV

टाटा ने अपनी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था और इसके लॉन्च होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें डुअल मोटर सेट अप होगा यानि हर एक्सल पर एक मोटर होगी, अगर आप हैरियर ऑल-व्हील ड्राइव चाहते हैं तो आपका इंतजार इसकी लॉन्चिंग के साथ खत्म हो जाएगा। बैटरीपैक की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये(एक्स शोरूम) से शुरु हो सकती है।

TATA Safari EV

TATA Safari EV
TATA Safari EV

इस साल के अंत तक टाटा अपनी हिट एसयूवी सफारी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट उतार सरकती है। यदि आप तीन रो वाली ईवी चाहते हैं तो टाटा सफारी ईवी आपकी इच्छा पूरी कर सकती है। नॉन-इलेक्ट्रिक वैरिएंट से अलग दिखाने के लिए इस टाटा सफारी ईवी में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

फीचर्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंटिलेटेड सीटें और ADAS के साथ-साथ V2L या व्हीकल टू लोड फंक्शन जैसे कुछ बदलाव और शायद मौजूदा सफारी में 12.3-इंच यूनिट से बड़ी टचस्क्रीन शामिल हो सकती है।

TATA Curve EV

TATA Curve EV
TATA Curve EV

टाटा की इस ईवी को आपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा होगा, टाटा इसे 2024 में लॉन्च कर सकती है। Tata Curve EV,  Tata Nexon EV और Tata Harrier EV के बीच की रेंज में होगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें दमदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा जो कि 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

इसके फीचर्स भी नेक्सॉन ईवी के समान हो सकते हैं जैसे – 12.25-इंच टचस्क्रीन, क्रिस्प विजुअल के साथ ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर और टच सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल फ़ंक्शन आदि। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) से शुरु हो सकती है।

Also Read:

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment