OMG! मात्र ₹5,300 की सस्ती EMI पर घर लाएं Renault Kwid धांसू फीचर्स वाली कार…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

ऑटो मार्केट की बात की जाये तो रीनॉल्ट का नाम हमारे दिमाग में जरुर आता है. अगर बार करें रीनॉल्ट की तो यह बजट फ्रेंडली ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कम्पनी है. हालाँकि शुरुआत में इस कार को अपने पुराने ज़माने में काफी वक्त लगा, पर डस्टर कार की लांच के साथ ही इस कम्पनी ने अपना अलग नाम बनाया।

रीनॉल्ट की अन्य भी ऐसी कई कार है जो काफी अच्छी है जिसमें kwid भी इस कंपनी की पोपुलर एंट्री लेवल हैचबैक कार में शुमार है। इस कार का डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस बहुत ही ज्यादा बढ़िया है. अगर आप भी एक प्रीमियम हैचबेक कार की तलाश में है तो रीनॉल्ट Kwid एक बेहतर आप्शन है आइये जानते है कैसे?

Renault Kwid easy emi
Renault Kwid easy emi

रीनॉल्ट kwid का डिजाईन है अलग :

रीनॉल्ट kwid का थोडा बहुत डिजाईन आपको प्रीमियम SUV जैसा लगता है। इस कार में 184 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गयी है। इस कार में ड्यूल टोन एक्सटेरियर दिया गया है। अगर बात करें इन कार की तो इसमें LED DRLs और नए रंग देखने को मिलते है।

यह पढ़ें: 528Km रेंज के साथ लांच हुआ KIA का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, सस्ते EMI में खरीदें

इस कार में बैठने का स्पेस बहुत ही अच्छा है आप आराम से लम्बी यात्रा पर जा सकते है. इस कार में आपको 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। रीनॉल्ट की ओर से क्विड के इंटीरियर में कस्टमाईजेशन का विकल्प भी दिया गया है. रीनॉल्ट Kwid में सुजुकी सेलेरियो की तुलना में यूनिक डिजाइन और अच्छा इंटीरियर्स हैं। यही नहीं इसमें कई सेफ्टी फीचर भी दिए गए है जो क्रमशः इस प्रकार है : 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, एयरबैग्स, और ABS जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं।

परफॉरमेंस है बहुत बढ़िया:

रीनॉल्ट kwid में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 91 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में 4.9 मीटर का टर्निंग रेडियस भी दिया गया है।

यह पढ़ें: Offer: 6 लाख में घर लाएं यह 7 सीटर कार, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा बढ़िया माइलेज..

इस कार में चार वैरिएंट्स भी दिए गये हैं: Standard, RXE, RXL, और RXT, जिनमें से प्रत्येक में थोड़ी सी विभिन्नता है। इस गाडी की माइलेज भी बहुत बढ़िया है। इसकी कीमत सुरक्षित और बजट-फ्रेंडली है, जिससे यह एक आकर्षक विकल्प बनती है, खासकर जिन लोगों को एक स्मॉल बजट है और वे एक दमदार और स्टाइलिश कार चाहते हैं।

कीमत के मामले में है बजट फ्रेंडली :

रीनॉल्ट कंपनी कम कीमत के लिए वैसे ही प्रसिद्द है। रीनॉल्ट kwid की शुरूआती प्राइज भारत में मात्र 4.70 लाख रुपए है, व इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए है।

यह पढ़ें: इस Hyundai कार की डिटेल हुई लीक, जानें कब तक होगी भारत में लॉन्च, जानें…

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment