Pure Ev Ecodryft: भारत के लोग अभी पेट्रोल व्हीकल को छोड़ कर इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं. भारतीय टू व्हीलर सेगमेंट की सारी कंपनिया अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में गाड़ियां लॉन्च करने की होड़ सी मची हैं. अभी ज्यादा से ज्यादा रेंज और गुड लुकिंग गाड़िया लॉन्च करने में लगी हैं. इसी बीच प्योर Ev ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक Ecodryft को लॉन्च किया हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
Pure Ev Ecodryft
यह बाइक आपको सिंपल एंड स्वीट लुक में देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन आपको टिपिकल कम्प्यूटर मोटरसाइकिल की तरह दिखाई देगा।इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देखने को मिलेगा और इस electric vehicle में पावरफुल इंजन संचालित किया गया हैं।
इस बाइक को कम्पनी न केवल भारत में बल्की देश विदेश में भी अपने इलेक्ट्रिक बाईकों को साउथ एशिया जैसे देशों में निर्यात आगे से करना चालू कर दिया है. जल्द ही अफ्रीका और मध्याशियाई देशों में निर्यात करेगा।
यह पढ़ें: Alto, WagonR को देगी पटकनी! सिर्फ ₹5,300 की सस्ती EMI में घर लाएं Renault Kwid कार…
कीमत और बेहतरीन फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल में आपको 3 kwh का बैटरी लगा हैं और इस बाइक 3 kw वॉट का का पिक जनरेट करने वाली मोटर देखने को मिलेगा. इस बाइक को pure कंपनी ने बहुत वाजिफ प्राइस में लॉन्च किया हैं. इस EV Ecodryft की एक्स शो रूम प्राइस लगभग मात्र 1.19 लाख रुपए हैं और वही टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 1.29 रुपए हैं।
यह पढ़ें: 528Km रेंज के साथ लांच हुआ KIA का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, सस्ते EMI में खरीदें
वही इस गाड़ी में दो सिग्नल इंडिगेटर और एलईडी हेड लाईट और पीछे की तरफ ब्रेकिंग लाईट सिस्टम दिया गया हैं.यह थोड़ा आपको स्पोर्टिय लुक का भी लगेगा। इसके आगे और पीछे अलॉय व्हील दिया गया हैं. इसके साथ डिजिटल स्पीडो मीटर और बैटरी की सभी जानकारी देना वाला डिस्प्ले।
बैटरी और माइलेज
Electric सेगमेंट में यह गाड़ी भारत में बहुत ही अच्छी टू व्हीलर बाईकों में से एक है। जिसका माइलेज 171 km तक हैं.इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। यह मात्र 3 घंटे में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें आपको रिमूवल बैटरी देखने को मिलेगा। जो की अभी टू व्हीलर इकेक्ट्रिक बाईकों में देखने को कम मिलता हैं।
यह पढ़ें: 640Km रेंज के साथ Skoda ने भारत में लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत
Ghatiya bike