Alto, WagonR को देगी पटकनी! सिर्फ ₹5,300 की सस्ती EMI में घर लाएं Renault Kwid कार…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारत में रिनॉल्ट कंपनी का ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने छोटी से छोटी और बडी एक्सयूवी के लिए प्रसिद्ध हैं. इनके कार कम प्राइस मे भी प्रीमियम लुक देते हैं. इस कम्पनी की renault kewid कार कम प्राइस मे बेहतरीन फीचर्स और लुक देती हैं. जो टाटा की नैनो और मारुति की ऑल्टो, वेगनर जैसी गाडियों को मार्केट में टक्कर दे रही हैं. आइए जानते इसके बारे में

फ्रेंच ऑटो मोबाइल कम्पनी ने अपने भारतीय बाजार में 2021 में दस साल पूरे होने के मौके पर इस गाड़ी को पानी पॉपुलर हॅचबैक रिनॉल्ट केविड को लॉन्च किया था. यह गाड़ी अब बहुत से वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके नए वेरिएंट में रिनॉल्ट केविड MY22 में नए फीचर्स से अपडेट किए गए हैं।

Renault kewid
Renault kewid

इस गाड़ी में कम्पनी ने एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वीडियो प्लेबैक और वाइस रिकग्रिशन फीचर्स के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया हैं। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें एडजेस्टेबल आईआरवीएम दिया गया हैं, जो मुश्किल जगहों में गाड़ी को पार्क करने में मदद करता हैं। इस कार में आपको एक लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह पढ़ें: Alto, WagonR को देगी पटकनी! सिर्फ ₹5,300 की सस्ती EMI में घर लाएं Renault Kwid कार…

इस कार में 5 स्पीड मैनुअल एएमटी गियर बॉक्स लगाया गया हैं. यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज देता हैं। साथ ही इस कार की टर्निग रेडियस 4.9 मीटर हैं, जिससे इसे मोड़ने में ज्यादा जगह की अवश्यकता नही होती हैं। इस कार की कीमत एक्स शो रूम प्राइस 4.70 लाख रुपए हैं।

अगर आप इस गाड़ी को लेने के लिए 2 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं तो लगभग ये 5300 की ईएमआई पर प्राप्त हो सकती हैं।

यह पढ़ें: 170Km रेंज व हाई-स्पीड के साथ PURE EV ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

वही kewid 1.0 RXE की एक्स शो रूम प्राइस 4.70 लाख रुपए हैं, जिसे लेने के लिए आपको 94 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसमे आपको 9,238 रुपए की महीने की किस्त होगी। और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शो रूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

यह पढ़ें: 640Km रेंज के साथ Skoda ने भारत में लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment