भारतीय ऑटो बाजार के टू व्हीलर इंडस्ट्री में कई कंपनियों ने अपने टू व्हीलर को लॉन्च कर रखा है लेकिन Bajaj कंपनी के Bajaj Platina 100 मॉडल से माइलेज के मामले में कोई टक्कर नहीं ले सकता।
इस मोटरसाइकिल को टू व्हीलर इंडस्ट्री का रानी भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रेंज के मामले में सबका बाप है। रेंज के साथ-साथ इसकी परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन भी कमाल के दिए हैं। अब इस बेहतरीन माइलेज देने वाले बाइक के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
Bajaj Platina 100 2024 model
ऑटो सेक्टर के सबसे पुराने और जानी पहचानी कंपनी बजाज के द्वारा इस बेहतरीन मोटरसाइकिल को लांच किया गया है। Bajaj Platina का नया अपडेटेड मॉडल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
नए बजाज मॉडल में 115.45 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है. ये इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी माइलेज करीब 70 से75 किलोमीटर प्रति लीटर की है।
सेफ्टी फीचर्स का रखा गया है खास ध्यान
इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है, वहीं पिछले पहिए में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है। वही इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स दी गई है।
कीमत है अफोर्डेबल
अगर इसकी बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो बजाज प्लेटिना 100 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,653 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 78,652 रुपये हो जाती है.
यह भी पढ़ें :