33Km की माइलेज के साथ मारुति Alto K10 करेगी धमाका! टकाटक फीचर्स के साथ उपलब्ध

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

हर रोज डीजल और पेट्रोल के दामों में उतार चढाव से निजात देने के लिए नए नए एजेंट वाले वाहन को लांच किया जा रहा है जिसमे इलेक्ट्रिक और सीएनजी वैरिएंट शामिल है।

आज इस पोस्ट में Maruti Suzuki कंपनी की Alto K10 मॉडल की सीएनजी वेरिएंट के बारे में बात करने वाले हैं जिसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें अब तक के सबसे शानदार माइलेज देखने को मिल सकती है जो 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की होगी।

Maruti Alto K10 CNG Variant 2024

कंपनी का ऐसा दावा है कि इस कार को लांच पूरे फोर व्हीलर इंडस्ट्री का राज करने वाले है। ऐसा इसलिए क्योंकि मारुति सुजुकी कंपनी की फोर व्हीलर की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को पिछले कई सालों से मिल रही है।

इस नाइस सैयद में वेरिएंट में आपको कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलने वाला है। बस इसमें पेट्रोल के बजाय सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया गया है और साथ में लेटेस्ट फीचर को पहले के जैसा रखा ही गया है।

इंजन परफॉर्मेस और पावर

कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है जो सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 55 bhp और टॉर्क 82 Nm हो जाता है। तो वही पेट्रोल मोड में ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने अपने इस मॉडल की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी रखी है। इसके साथ इसमें  डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट, हाई-स्पीड वार्निंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

कीमत क्या होगी

इसमें सीएनजी मॉडल में आपको बूट स्पेस देखने को नहीं मिलने वाला है क्योंकि यहां पर सीएनजी सिलेंडर को सेटअप किया गया है। कंपनी ने यह बताया है कि पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.99 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है जबकि सीएनजी वेरिएंट मॉडल की कीमत इससे एक लाख रुपए ज्याद 4.99 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़े:

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment