भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा हैं. और इलेक्रटिक सेक्टर धीरे धीरे भारत के बाजार में एक अहम भूमिका निभा रहा हैं। अब प्रत्येक ऑटो मोबाइल कंपनियां अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने में लगी है। इन सब डिमांड को देखते हुए महिंद्रा कम्पनी ने अपनी न्यू एक्सयूवी 400 प्रो को लॉन्च कर दिया है। जो मार्केट में खूब लोकप्रिय साबित हो रही है. आइए इस XUV के बारे में जानते हैं
Mahindra XUV 400pro
Mahindra कम्पनी के इस गाड़ी में बहुत से आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, यह दिखने में बहुत प्रीमियम लुक दे रही हैं, इस कार के लॉन्चिंग को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे थे. अब यह कार लॉन्च हो गई है, तो इसे लोग धड़ले से बुकिंग करना चालू कर दिए हैं।
आधुनिक फीचर्स
यह महिंद्रा की एक्सयूवी में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ साथ और डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिसमे टायर प्रेशर अलर्ट, डोर ओपन और जियो फेंस अलर्ट, ओवरस्पीड अलर्ट, हाई टेंपरेचर अलर्ट, चार्जर फाल्ट अलर्ट, रोड साइड एसिस्टेंट, अक्यूवेदर, शेयर माई लोकेशन, लाइव ट्रेकिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस गाड़ी को दूसरे गाडियों से अलग बनाती हैं।
पावरफुल इंजन
इस XUV में महिंद्रा कंपनी ने पॉवर फुल इंजन दिया हैं। इस XUV 400pro में 34.5 kwh की बैटरी पैक दिया गया हैं, जो आपको 375 km का रेंज देने की क्षमता रखता हैं, और इस कार में आपको 50kw dc का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं।
वही इस कार के दूसरे इंजन में 39.5 kwh बैटरी पैक वाला EI pro इंजन दिया गया है. जो 456km का रेंज देगा। वही यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।
प्राइस और डिजिटल्स
इस फोर व्हीलर सेगमेंट की एक्सयूवी 400 प्रो को एक्स शो रूम प्राइस 15 लाख 49 हजार रुपए हैं और इसकी टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 17 लाख 49 हजार रूपए हैं. जो अन्य एक्सयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बहुत अच्छी कीमत हैं। इस कार में आपको 10.5 इंच के नए टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच का डिजिटल इंट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: