408km की धांसू रेंज के साथ Tata को पटकनी देने आई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, यही नहीं कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में लॉन्च करने कि होड में लगी हुई हैं। इसी होड में एक नई कंपनी में मार्केट में दस्तक दी है जो टाटा और mg जैसी बड़ी बड़ी गाड़ियों के छक्के छुड़ा सकती है।

आप भी जरूर इस गाड़ी के बारे में जानना चाहते होंगें। दरअसल, इस गाड़ी का नाम – Cherry Little Ant Electric Car, जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स आपको मिलेंगे। यह कार मात्र 30 मिनट में चार्ज होकर 400 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज देगी।

Cherry Little Ant Electric Car
Cherry Little Ant Electric Car

Cherry Little Ant Electric Car फीचर और लुक के बारे में

Cherry Little Ant Electric Car नई और आधुनिक इलेक्ट्रिक गाड़ी है, इसकी चार्जिंग कपैसिटी और लुक के कारण यह लोगों के बीच मुख्य आकर्षण बनी रहेगी। Cherry Little Ant Electric Car में कई बढ़िया और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन, 360-डिग्री कैमरा फीचर,  क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।

Cherry Little Ant Electric Car का इंजन है पावरफुल:

Cherry Little Ant Electric Car की बात करें तो इसमें 41kWh की बैटरी दी गयी है साथ ही इसमें 70kW की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गयी है, इस कार में 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इसमें डीसी फास्ट चार्जर भी दिया गया है, यह मात्र 30 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो जाती है।

Cherry Little Ant Electric Car की स्पीड और रेंज

Cherry Little Ant Electric Car में 408 किलोमीटर की रेंज दी गयी है। Cherry Little Ant Electric Car  में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड मिली है।

कीमत कम फीचर टॉप लेवल :

Cherry Little Ant Electric Car 12 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च हुई है। यहाँ तक की इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भी लगभग 20 लाख रुपए तक है। यह कार महंगी से महंगी कार को भी जबरदस्त टक्कर देगी।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

1 thought on “408km की धांसू रेंज के साथ Tata को पटकनी देने आई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत”

Leave a Comment