सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को कंपनियां काफी बढ़ावा दे रही हैं बहुत से कंपनियों ने सीएनजी से चलने वाला SUV गाड़ियों को बाजार में उतार दिया है जो दिन पर दिन काफी लोग प्रिया भी हो रही है जब से सव गाड़ियों में सीएनजी आने लगा है तब से आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है।
यही कारण है कि हर कोई आज के समय में सीएनजी गाड़ियों को अधिक पसंद कर रहा है जो हमारे वातावरण के लिए भी काफी अच्छा है तो इस आर्टिकल में आपको कम बजट में आने वाली तीन CNG SUV के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं।
Tata Punch CNG
टाटा कंपनी के तरफ से आने वाला टाटा पांच बाजार में उपलब्ध एक किफायती माइक्रो सव है जिस कंपनी ने 5 वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है इन पांचो में प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस सामिल हैं। कीमत की बात करें तो बाजार में एक्स शोरूम कीमत व्हीकल के अलग-अलग है जो 7.10 लख रुपए से शुरू होकर 9.68 लख रुपए तक जाती है।
इन एसयूवी व्हीकल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो सीएनजी पर 77 bhp की पावर और 97 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में पूरी तरह से सक्षम है। सीएनजी पर कंपनी 26.99 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।
Maruti Brezza CNG
मारुति के तरफ से आने वाला ब्रेजा सीएनजी काफी अच्छी व्हीकल में से एक है कंपनी ने इस कर में पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जिसके साथ सीएनजी पर यह एसयूवी 88 Ps पावर और 121.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। सीएनजी वेरिएंट की कीमत 924 लख रुपए से शुरू होकर 12.5 लख रुपए तक मार्केट में उपलब्ध है।
Hyundai Exter CNG
छोटी रेंज के सव व्हीकल में Hyundai Exter CNG काफी लोकप्रिय व्हीकल में से एक है जसे कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट के साथ भी भारतीय मार्केट में उतारा है। इस दमदार कर में आपको 1.2 लीटर नेचरली रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। जबकि इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी सीएनजी वेरिएंट 8.33 लख रुपए से लेकर 9.006 लख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है।