मात्र 20Min में चार्ज 600 की रेंज देती है यह Electric SUV एंट्री अब भारत में…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Lotus एक ऐसी विदेशी कंपनी है जिनका नजर केवल भारत पर ही नहीं बल्कि पूरे देश पर है। यह हर साल नई-नई वेरिएशन में अपने कार को लॉन्च करती है। लोटस कंपनी का आगमन एक बार फिर से भारत में होने वाला है। उनका दावा है कि इस बार हमारे द्वारा जो भी मॉडल निकला गया वह दमदार फीचर, रेंज एवं कीमत के साथ मार्केट में पेश की जाएगी। इतना ही नहीं यह एक ऐसी ब्रांड है जो सपोर्ट कार के नाम से जाना जाता है।

यह देश के महंगी कार में से एक है। जिसकी भारत में शुरुआती दिल्ली में हुई सेमिनार में की गई थी और बताया गया था कि इसका पहला शोरूम दिल्ली में ही स्थापित किया जाएगा। इसके बाद ही देश के अलग-अलग भागों में इसकी डीलरशिप उपलब्ध कराई गई है।

Electric SUV
Electric SUV

फीचर

इसमें पॉप अप का इस्तेमाल किया गया है वह 200 का है। इसमें सपोर्ट कार एवं एसपी वाला फिल्म देखने को मिलेगा। यह कार 3 लाइडा सेंसेज के साथ ऑफर की गई है। लोटस एक कस्टमाइज वर्जन कार है। जिसमें फीचर स्पेस 2 USB चार्जिंग पॉइंट कोल्ड स्पेस स्टोरेज स्पेस 12 बूड का सॉकेट के साथ वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दी गई है। इसमें कस्टमाइजेशन के बहुत से ऑप्शन है। लेकिन फिलहाल अभी एग्जीक्यूटिव वर्जन है। जोकि 4 से 5 सीटर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इसकी बूस्ट फेस 688 स्पेस दी गई है।

इंटीरियर पार्ट

लोटस इंटीरियर पार्ट में आपको 15.2 इंच का एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। टच स्क्रीन के साथ आल सिस्टम को बंद करने का भी ऑप्शन मेंशन किया गया है। इसकी खास फीचर है कि इसमें जितना भी बटन दिए गए वह गोल्डन फिल देते है। इसके सेंटर में जो भी लग्जरियस गाड़ी में हम देखते हैं। उनसे अलग फील इस लोटस में आपको देखने को मिलेगी। 

ELEMENTS DIMENSIONS

LENGTH 5,103MM
WIDTH 21,95MM
HEIGHT 1,630MM to 1,636 ( 20-INCH to 23-INCH WHEEL )
GROUND CLEARANCE 187MM to 194MM  ( 20-INCH to 23-INCH WHEEL )
WHEELBASE 3,019MM

बैटरी पैक

इसकी रेंज की बात करें तो सभी मॉडल के लिए अलग-अलग दिया गया है लेकिन सामान्य मॉडल में आपको 500 किलोमीटर उपलब्ध कराई गई है। 10% से 80% रैपिड चार्जिंग करने के लिए आपको मात्र 20 मिनट समय लगेंगे। बैटरी पैक 112KWH, 4.5SEC 0-100Km/hr पावर 594.7 BHP टॉक 710 NM इसमें तीन मॉडल है सभी मॉडल के लिए अलग-अलग रेंज दिए गए हैं। जिसमें 490 से 600 दी गई है।  इसलिए इसे टॉप बेस्ट वेरिएंट माना गया है। 

कीमत

इस कार में तीन मॉडल है जिसमें ELETRE ELETRE-S ELETRE-R शामिल है। हर एक मॉडल के लिए अलग-अलग प्राइस रखी गई है प्रथम मॉडल के लिए 2.55 Cr, S-मॉडल 2.55cr और R-मॉडल 2.99Cr जैसे-जैसे इसके टॉप मॉडल की और आप मूव करेंगे वैसे से इसके कीमत में बढ़ोतरी होती जाएगी।

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment