Hero लॉन्च करने वाला है अपनी जबरदस्त बाइक, धांसू फीचर्स के साथ कीमत भी कम

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

हीरो मोटोकॉर्प का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पोपुलर मोटर बाइक की तस्वीर आती है. अगर बात करें  हीरो मोटोकॉर्प  की तो यह दुनिया की सबसे बड़ी जानी-मानी कम्पनी है। वैसे तो हीरो की ओर से कई बाइक को मार्किट में लांच किया गया है पर बहुत जल्दी यह कम्पनी अपनी यह मोटरसाइकिल हीरो XF3R को भारत में लाने वाली है। इस बाइक को हीरो की ओर से मार्च 2024 तक लांच किया जायेगा। यह बाइक युवाओं के बीच धमाका कर देगी यही नहीं यह बाइक शहरों और गांवों हर प्रकार के रास्तों के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. आइये जानते है इस बाइक के फीचर और कीमत के बारे में विवरण से :

आइये जानते है Hero XF3R के फीचर्स :

हीरो XF3R में स्ट्राइकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन दिया गया है। हीरो XF3R में आपको जबरदस्त  फ्यूल टैंक, शार्प हेडलैंप और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म एलिमेंट दिए गए है। यही नहीं इस बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन साथ ही ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम के फीचर्स भी दिए गए है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  दिया गया है जो स्पीड, आरपीएम, गियर पोजीशन फ्यूल लेवलआदि की जानकारी प्रदान करता है.

लुक और फीचर है धांसू :

इस बाइक में कई सारे यूनिक फीचर दिए गए है जिसमें LED लाइट, सीट स्प्लिट आप्शन और एलाय व्हील भी दिया गया है। इस बैक के भारत में मल्टीप्ल कलर आप्शन देखने को मिलेंगें। भारत में हीरो को स्मार्ट और मॉडर्न स्ट्रीट बाइक बनाने के उद्देश्य से कई सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए है, यही नहीं इस बाइक में पिरेली स्पोर्ट डेमों टायर भी दिए गए है जो बढ़िया गृप और स्टेबिलिटी प्रदान करते है.

इंजन भी है पावरफुल :

हीरो XF3R में आपको काफी पावरफुल 300 cc का इंजन दिया जायेगा. यह बाइक 28 bhp की पावर और 25 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 35 kmpl है.

कीमत है कम :

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारत में इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए एक्स शोरूम तक शुरू होगी.

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment