Hyundai Creta N-Line: रापचिक लुक के साथ महंगी महंगी गाड़ियों को दे रही टक्कर, जानें कीमत…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hyundai की सबसे पोपुलर और ट्रेंडिंग कार Creta शुरुआत से ही मार्केट में अपना अलग ही दबदबा बनाए है, अभी इस कार को अपडेट कर देश में सेकेंड जनरेशन के फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री हर वर्ष बढ़ती जा रही है। इस कार में आपको बहुत ही पावरफुल इंजन, बढ़िया फीचर और माइलेज दिया जाता है जो इसे सबसे अलग और हटके बनाता है।

हुंडई क्रेटा महंगी-महंगी गाड़ियों जैसे किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा आदि कारों को कांटे की टक्कर देती हुई मार्केट में अपना कदम जमाए हुए है। आइए नजर डालते है ऐसा क्या है Hyundai Creta N-Line में, जो मार्केट में है इतनी डिमांड :

Hyundai Creta N-Line
Hyundai Creta N-Line

इंजन ऑप्शन है शानदार :

इस गाड़ी में आपको तीन तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए है, जो क्रमशः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर है। अगर बात करें ट्रांसमिशन विकल्पों की तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड imt, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड dct गियरबॉक्स दिया गया है।

मिड साइज़ एसयूवी की कीमत है वाजिब :

Hyundai Creta N-Line भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी है। लगभग हर 5 मिनट के भीतर हुंडई क्रेटा की 1 यूनिट बेची जाती है। इस Hyundai Creta N-Line मॉडेल से पहले कंपनी की ओर से जनवरी 2024 में फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

सबसे बड़ी बात यह है की लॉन्च होने से पहले ही इसकी 51,000 बुकिंग कंपनी को मिल चुकी थी। अगर बात करें हुंडई क्रेटा की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 13 लाख तक है ।

कब करेगी मार्केट में एंट्री Hyundai Creta N-Line:

Hyundai की पोपुलर Creta काफी बढ़िया लुक के साथ बड़ी से बड़ी गाड़ी को कांटे की टक्कर दे रही है। और अभी कंपनी बहुत जल्द इस यूनीक वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से पहले से ही इसी से मिलती जुलती वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी और वरना सेडान को एन-लाइन वैरिएंट में सेल किया जा चुका है। हालांकि कंपनी कि ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी को मार्च 2024 में लांच किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment