Kia motor भारत में अपने फोर व्हीलर सेगमेंट में कम पैसों में अच्छी ग्राफिक्स लुक वाली कारों की प्रोडक्शन करने में दमदार पकड़ बना रही हैं. यह पेट्रोल, इलैक्ट्रिक और अब सीएनजी में भी उपलब्ध हैं. Kia अक्सर अपनी प्रत्येक कार की कैटिगरी को हमेशा अपडेट करती रहती हैं. Kia कम्पनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में kia Ev6 को लॉन्च किया जो बहुत ही लोकप्रिय साबित हो रही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
Kia EV6
यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में बहुत ही शार्प लुक के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं. इस कर की अब तक 355 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने इसमें क्रास ओवर डिजाइन दिया हैं, इसके लुक में कम्पनी ने बहुत ही वर्क किया हैं. इसके फ्रंट के तरफ टाइगर नोस ग्रिल, एलईडी हेड लाईट और टेल लाईट, टर्न इंडीगेटर वही कार की अलॉय व्हील गाड़ी की लुकिंग को और बेहतर बना रही है. Kia EV6 आपको पांच कलर में देखने को मिलेगा।
इसकी माइलेज और इंजन
किया की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में ही लगभग 528 km तक की सबसे ज्यादा माइलेज देगी. इसमें 77.4 Kwh का बैटरी है। रियर व्हील ड्राइव पर यह 229 बीएचपी का मैक्स पावर और 250 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी चालीस मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं. किया ने अपने पंद्रह डिलरशिप में 150 केडब्ल्यू डीसी का चार्ज लगवाया हैं।
यह पढ़ें: Alto, WagonR को देगी पटकनी! सिर्फ ₹5,300 की सस्ती EMI में घर लाएं Renault Kwid कार…
बेहतरीन फीचर्स kia Ev6
Kia कम्पनी ने इस कार को कम प्राइस मे अच्छी प्रीमियम और फ्यूचरस्टिक दिखने को मिलेगा. इसमें जितने भी मैटेरियल का उसे किया गया है वो सारे रिसाइकिल होने वाले पदार्थ से बने हैं. जो इसे इकोफ्रेंडली भी बनाता हैं. इसमें फैमिली वालों के लिए पर्याप्त सिट के साथ साथ अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया गया हैं।
यह पढ़ें: 640Km रेंज के साथ Skoda ने भारत में लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत
इस कार में ग्राहकों के इंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा गया हैं. इसमें 12.3 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले और ड्राइवर के लिए हैंड अप डिस्प्ले अलग से दिया गया हैं. इस कार में 2 स्पोक स्टेरिंग व्हील और स्मार्ट क्रूस कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गय हैं।
यह पढ़ें: 170Km रेंज व हाई-स्पीड के साथ PURE EV ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक
Mi febret car