यदि आप 70,000 के भीतर कोई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) के द्वारा काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। जिसके कीमत 69,000 (एक्स शोरूम) है।
कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है। आपको बता दे की कंपनी के रेट्रो डिजाइन भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। आईए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
कोमाकी फ्लोरा की शानदार डिजाइन
नकंपनी ने इसे काफी हद तक बेहतरीन लुक देने पर काम किया है जिस वजह से Komaki Flora में शानदार लुक देखने को मिलता है। इस स्कूटर में कंफर्टेबल का भी खास ध्यान रखा गया है इसके अलावा सीट के नीचे 18 लीटर का एक बूट स्पेस भी मिलता है इसकी सीट काफी लंबी है जो दो व्यक्तियों के लिए काफी कंफर्टेबल है।
फास्ट चार्जर और 100 किलोमीटर की रेंज
कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) में कंपनी ने LIPO 4 बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है जो की 80 किलोमीटर से 100 किलोमीटर के बीच रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी बैटरी को 100% तक चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे और 55 मिनट का समय लगता है। जबकि स्कूटर जीरो से 90% चार्ज मात्र 4 घंटे के भीतर होने में सक्षम है।
कोमाकी फ्लोरा की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स
कंपनी ने इसमें एक साउंड सिस्टम भी दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो एफएम के साथ आता है। इसके अलावा स्कूटर में बिना चाबी के एंट्री और इमरजेंसी के लिए एक SOS बटन भी दिया गया है। स्कूटर में LED हेडलैंप के साथ-साथ एलइडी टेल रनिंग लैंप भी दिया है।
मिलेंगे तीन रीडिंग मोड
इस स्कूटर में कंपनी ने एक पार्किंग एसिस्ट भी दिया है जो स्कूटर को पार्किंग से बाहर ले जाने में मदद करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक क्रूज कंट्रोल भी दिया है जो लॉन्ग रीडिंग के वक्त काम आता है. इसके अलावा स्कूटर में तीन रीडिंग मोड इको, स्पोर्ट और टर्बो शामिल है।