लांच हुई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक, मिलेगा 250Km की रेंज – सस्ती कीमत में है उपलब्ध….

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

पेट्रोल और डीजल की बचत करने के उद्देश्य से अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ने लगा है. ऐसे में विदेशों और हमारे स्वदेश से भी कई कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी कॉमकी ने खुद की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है. अगर बात करें इस कंपनी की तो इसकी स्थापना 2016 में की गई थी। आखिर कंपनी की इस गाड़ी में क्या है खास ?

अगर बात करें कॉमकी रेंजर (Komaki Ranger) की तो यह बहुत पोपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। यही नहीं यह भारत की स्पेशल पहली क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में आपको कई जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेगा। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहे है तो यह गाड़ी एकदम बढ़िया है आइए जानते है कैसे ?

डिजाइन है बहुत बढ़िया :

कॉमकी रेंजर(Komaki Ranger) में आपको स्पोर्टी और अनोखा लुक देखने को मिलेगा। इस बाइक में आपको क्रूजर स्टाइल दिया गया है। इस बाइक में लम्बा व्हीलबेस, बड़ी विंडस्क्रीन और मीटर प्रोटेक्शन गिलास जैसे अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। अगर बाइक के रंग की बात करें तो या यह बाइक आपको जेट ब्लैक रंग में मिलेगी।

परफॉरमेंस है बहुत बढ़िया :

कॉमकी रेंजर (Komaki Ranger) में आपको 5000 watt का BLDC हब मोटर डिया गया है। इस बाइक में 72V 100Ah की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है। इस बाइक की बैटरी मात्र 4 घंटे में चार्ज हो जाती है। अगर आप इस बाइक को एक बार चार्ज करते है तो यह 250 Km तक की रेंज देता है।

कीमत भी है बजट फ़्रेंडली :

कॉमकी रेंजर काफी इनोवेटिव और अपडेटेड इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक (Komaki Ranger) का डिज़ाइन बढ़िया और परफॉरमेंस भी जबरदस्त दी गयी है यही नहीं इस गाड़ी में आपकी कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

इस बाइक को कॉमकी की ओर से अन्य गाड़ियों के समान ही काफी कम और बजट फ़्रेंडली कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत में मात्र 1.85 लाख रुपए रखी गई है। यही नहीं इस बाइक और बैटरी पर आपको 3 साल की वारंटी मिलती है जो सोने पर सुहाग ऑप्शन है।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment