Finally! बेहतर डिजाईन और 150km की धांसू ड्राइविंग रेंज के साथ आई नई Livo Electric Bike, जानें डिटेल्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय बाजारों में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रचलन बढ़ रहा है और लोग बजट फ्रेंडली और प्रदूषण-मुक्त विकल्प की ओर बढ़ रहे हैं।ऐसे में कई बड़ी-बड़ी कम्पनियां भी अपनी गाड़ियाँ मार्किट में लांच कर रही है.

इसी चलन को अपनाते हुए हौंडा ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में अपना कदम रखा है और इलेक्ट्रिक बाइक, HONDA LIVO ELECTRIC BIKE, लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आधुनिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हैं, जो इसे एक साधारण बाइक से अलग बनाते हैं।ऐसे में आइये जानते है इस गाडी के फीचर और कीमत :

HONDA LIVO ELECTRIC BIKE के फीचर्स:

अगर हम HONDA LIVO ELECTRIC BIKE के फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक रूप से लॉन्च करी जाएगी इस गाडी में प्रीमियम तथा ट्रेंडिंग सेगमेंट के को ध्यान में रखते हुए कई अपडेटेड फीचर भी दिए जा रहे है। अगर बात करें इस बाइक की तो इसमें आपको जिसमें प्रमुख रूप से तीन खूबसूरत कलर दिए हैं जो ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है।

इसे ट्यूबलेस टायर्स और एलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो बाइक को नए और मॉडर्न लुक देते हैं और सुरक्षा और स्टैबिलिटी में सुधार करते हैं। इस बाइक में सुरक्षा फीचर भी दिए गए है जिसमें एलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट, ओडोमीटर, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, आदि फीचर भी जोड़े गए है।

माइलेज महंगी बाइक को भी दे टक्कर :

इस बाइक में पावरफुल बैटरी भी डी गयी है पर साथ ही अगर माइलेज की चर्चा करें तो यह मात्र एक फूल चार्ज पर 150 किलोमीटर से अधिक डिस्टेंस अच्छे से तय कर सकती है तथा यह 75 km/h की रफ्तार से फ़ास्ट स्पीड पर चल सकती है।

कीमत है कम :

HONDA LIVO ELECTRIC BIKE की कीमत बहुत कम है. यह सबसे कम बजट रेंज के भीतर पहली बार लांच होने वाली बाइक है. इस बाइक की कीमत मात्र 78500  है और इस गाडी को आप मात्र 20000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है और प्रति माह तीन हज़ार से पांच हजार के बीच का emi दे सकते है।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment