महिंद्रा की बोलेरो लॉन्च के बाद से ही भारतीय जनता की पहली पसंद रही है पर वक्त के साथ बदलते ट्रेंड को अपनाते हुए लोकप्रिय ब्रांड Mahindra ने अपनी Bolero को मार्केट में नए अपडेट के साथ पेश करने को तैयार है. यह गाँव और शहर दोनों जगह के नागरिकों को लेकर ध्यान में अपडेट की गयी है. ताकि रोड कच्चा हो या पक्का यह हर रास्ते पर जमकर स्पीड के साथ चलेगी। इस कार ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया, आइए जानते है इस कार के जबरदस्त फीचर और लुक के बारे में :
महिंद्रा में देखने को मिलेगा मॉडर्न लुक पर देसी कार्यशैली :
Mahindra Bolero की कार की बात करें तो मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक के साथ मनमोहक डिज़ाइन में देखने को मिलेगी। यही नहीं इस गाड़ी में आपको काफी नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे। Mahindra Bolero के फ्रंट में कम्पनी का नया LOGO भी देखने को मिलेगा। इस कार में नीचे की ओर फॉग लैंप से भी दिया गया है जो डिजाइन को एन्हैन्स करता है।
फीचर है अपडेटेड :
Mahindra Bolero में फीचर्स को काफी हद तक अपडेट किया गया है. अगर बात करें न्यूली लॉन्चड महिंद्रा बोलेरो की तो इसमें आपको USB कनेक्टिविटी, मैनुअल AC, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, यही नहीं इसमें आपको कई सेफ़्टी फीचर भी दिए गए है. जैसे : ABS के साथ EBD, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर और पावर स्टीयरिंग, रियर पार्किंग कैमरा आदि जो आपकी सुरक्षा का ध्यान में रखकर अपडेट किए गए है।
पावरफुल इंजन :
Mahindra Bolero में पावरफुल इंजन दिया गया है। जी हाँ यह गाड़ी Mahindra Bolero 1.5-लीटर Mhawk डीजल इंजन के साथ लांच किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 75 बीएचपी की पावर और 210 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह गाड़ी 16.0 किमी/लीटर तक माइलेज देने में सक्षम होगी जो पहले की तुलना में काफी अधिक है।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की कीमत :
Mahindra कंपनी ने इस 7 सीटर एसयूवी की कीमत 9.78 लाख रुपये रखी है व इसके टॉप वेरियंट की कीमत 10.79 लाख रुपये है।