धीरे-धीरे लोग पर्यावरण को लेकर काफी सजग हो रहे है ऐसे में पेट्रोल के वाहनों के जगह बेट्री वाले वाहनों का चलन बढ़ गया है और लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने में अधिक विश्वास कर रहे है. हालाँकि आये-दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आते रहते है पर हाल ही में एक जबरदस्त स्कूटर मार्किट में लांच हुआ है जो काफी अलफ और हटके है आइये जानते है इसके कुछ फीचर और इसकी कीमत :
अगर बात करें इस न्यूली लांचड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसे ताइवान की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी Gogora ने लांच किया है. और कम्पनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Gogora Plus नाम दिया गया है.
रेंज है हाई :
हालाँकि कम्पनी की ओर से स्कूटर (Gogora Plus) की रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है पर ऐसा माना जा रहा है कि यह स्कूटर 180 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा. इस स्कूटर में बहुत बड़ी 9000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है जिससे यह स्कूटर बहुत ही बढ़िया परफॉरमेंस देगा.
हवा से भी तेज है स्पीड :
अगर बात करें इस स्कूटर (Gogora Plus) की तो यह मात्र तीन सेकंड के अंदर 50 किमी से अधिक की स्पीड में चल सकता है. यह इस स्कूटर में लगी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के कारण संभव है. साथ ही इस स्कूटर में अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी अपडेटेड फीचर और लुक्स दिए गए है जो इसे युवाओ की पहली पसंद बनाने में सफल है.
कम्पनी ने इस स्कूटर (Gogora Plus) को बेस्ट स्कूटर का दर्जा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,तो यह कहना गलत नहीं होगा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे जबरदस्त होने वाला है.
फीचर है बहुत यूनिक :
कंपनी की ओर से जारी की गयी विवणिका के अनुसार इस स्कूटर (Gogora Plus) में 10.25 इंच का एलईडी टच स्क्रीन लगाया गया है और स्कूटर की राइडिंग को एडवेंचर्स बनाने के लिए इसमें 6 राइडिंग मोड भी दिए हैं.
स्कूटर की कीमत:
हालाँकि कंपनी की ओर से इस स्कूटर (Gogora Plus) की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पर एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कयास लगाये जा रहे है की इस स्कूटर (Gogora Plus) की कीमत भारत में लगभग 2 लाख रुपए होगी.