महिंद्रा की बात की जाए तो इस ब्रांड की Scorpio की तुलना में आज तक कोई गाडी मार्किट में लांच नहीं हुई है पर आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने अपडेट करने की परम्परा को अपनाते हुए हाल ही में New Mahindra Scorpio को लॉन्च किया है, जो पहले की तुलना में काफी अपडेट और यूनिक है. यही नहीं बाज़ार की अन्य जानी-मानी कारों से भी काफी बेहतर है.
इस बार तो ऑफर भी बहुत दमदार दिया गया है जिसके तहत इसकी कीमत पहले से भी बहुत कम रखी गयी है. यही नहीं इस कार का लुक भी पहले की तुलना में बहुत आकर्षक और बढ़िया रखा गया है आइये जानते है कार के लुक, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से :
Mahindra Scorpio का इंजन जबरदस्त:
Mahindra Scorpio में बहुत जबरदस्त और पॉवरफूल इंजन दिया गया है अगर बात करें महिंद्रा की तो इस ऑटोमोबाइल ब्रांड की कारें वैसे भी इंजन को लेकर चर्चा में रहती है ऐसे में इस एसयूवी में 2198 cc का इंजन दिया गया है। इसका डीजल इंजन 1997 cc में दिखता है। इस कार को आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन में लांच किया गया है.
फीचर हुए है अपडेट :
Mahindra Scorpio में इस बार लग्जरी फीचर को ध्यान में रखकर कई नए फीचर्स दिए गए है जिसमें एलइडी टेल लैंप, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग आदि शामिल हैं।
इसमें पुराने फीचर्स को एकदम नए लुक में दिया गया है जिसमें तीन इंच के स्टील व्हील, बॉडी कलर बंपर आदि देखने को मिल जाते है.
एक नज़र Mahindra Scorpio की कीमत पर :
Mahindra Scorpio की कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू होगी जिसमें आपको बेस मॉडल मिलेगा और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23.90 लाख रुपये की है। इस कार के 5 वेरिएंट हैं जो इस कीमत के बीच आपको आराम से मिल जायेंगें, साथ ही इसमें कम्पनी की ओर से आपको इस कार पर जबरदस्त ऑफर भी दिए गए है जो आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते है.