Creta को चिंगारी लगाने आ रही है Maruti की सस्ती लक्ज़री SUV, मॉडर्न फीचर्स के साथ मिलेगा दनदनाता इंजन, देखे कीमत

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Maruti Suzuki Brezza SUV: वक्त के साथ कई मोटर कंपनियां अपनी कारों को अपडेट कर रही है ऐसे में Maruti Motors ने अपनी कारों को अपडेट करने का फैसला लिया है और इसी कड़ी में Maruti ने अपनी प्रसिद्ध कार Maruti Brezza SUV को लांच किया है जो काफी बजट फ़्रेंडली और किफायती है।

इस कार में न्यू तकनीक और नया सेगमेंट दिया गया है। यह नई Maruti Brezza SUV बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है और नए फीचर्स से परिपूर्ण है। आइए जानते है Maruti Suzuki Brezza के जबरदस्त फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में :

Maruti Suzuki Brezza SUV
Maruti Suzuki Brezza SUV

Maruti Suzuki Brezza SUV के अपडेटेड फीचर्स:

अगर आपको Maruti Suzuki Brezza एसयूवी के अपडेटेड और टॉप फीचर बारे में आपको बताया जाये तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रणाली, डुअल एयरबैग्स जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए है।

Maruti Suzuki Brezza का इंजन:

Maruti Suzuki Brezza  का इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल वाला है यह इंजन 101 ps की पावर और 136 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा।

यही नहीं इस गाड़ी का सीएनजी वर्ज़न भी लॉन्च किया गया है जिसमें पावर आउटपुट 88 ps और 121.5 NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है यही नहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिया गया है।

Maruti Suzuki Brezza की माइलेज है बढ़िया :

अगर बात करें Maruti Suzuki Brezza की माइलेज की तो वह क्रमशः इस प्रकार है:

  • Maruti Suzuki Brezza एमटी (LXI और VXI): 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर
  • Maruti Suzuki Brezza एमटी (ZXI और ZXI+): 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर
  • Maruti Suzuki Brezza एटी (VXI, ZXI और ZXI+): 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर
  • Maruti Suzuki Brezza सीएनजी एमटी (LXI, VXI और ZXI): 25.51 किलोमीटर

आइए जानते है Maruti Suzuki Brezza एसयूवी की कीमत :

Maruti Suzuki Brezza एसयूवी के कीमत की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza की कीमत लगभग 8.29 लाख रुपये से शुरू है और बढ़ते बढ़ते 14.14 लाख रुपये तक पहुंचेगी। अगर बात करें Maruti Suzuki Brezza एसयूवी की तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Sonet, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी कारों से है।

यह पढ़ें:

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment