25Kmpl धांसू माइलेज के साथ शोरूम से हो रही खूब बिक्री, कीमत है महज 6 लाख रुपए…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय ऑटो बाज़ार में लगातार फोर व्हीलर की डिमांड में वृद्धि देखने को मिल रही है। कंपनिया नए नए मॉडल को इस इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। हाल में ही Maruti Suzuki कंपनी ने अपने एक एसयूवी Maruti Suzuki Swift को अपडेटेड कर एक बार फिर से लॉन्च किया है जिसमे आपको पहले से बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाने वाला है। आज इस पोस्ट में Maruti Suzuki Swift फोर व्हीलर के बारे में ही चर्चा करने वाले है।

Maruti Suzuki Swift 2024 Updated Version

कंपनी का यह एक प्रीमियम के साथ डिमांडिंग हैचबैक में से एक है। कंपनी इस मॉडल को खासकर मिडल क्लास जैसे फैमिली वाले लोगों के लिए ही डिजाइन किया है। इसके आपको काफी बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है।

इस नए अपडेटेड फोर व्हीलर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की अधिकतम पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या AMT का विकल्प मिलता है। ये हैचबैक कार आपको 24.8 से 25.72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

काफी शानदार फीचर्स से है लैश

इस प्रीमियम हैचबक में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है और साथ में सेफ्टी के लिए टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 6-एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), वायरलेस चार्जर, फ्रंट और पीछे में इनोवेटिव बंपर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और 15 इंच के अलॉय व्हील जैसे सेप्सिफिकेशन देखने को मिल जाता है।

कीमत क्या है

कंपनी अपने इस डिमांडिंग हैचबैक की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है जो टॉप वेरियंट मे जाने पर 9.60 लाख रुपये चुकाने परते है। इसके साथ Maruti Swift को आप LXI, VXI और VXI (O) सहित कई वेरिएंट में खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment