230Km रेंज के साथ MG Comet EV मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारत के मशहूर कम्पनी में एमजी ऑटोमोबाइल कंपनी भी शामिल हैं. जो अपने लक्जरी और प्रीमियम, कंफर्टेबल गाड़ियों के कारण जानी जाती हैं, इस कम्पनी के गाड़ी बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। जो अपने ग्राहकों के जरूरतों के देखते हुए डिजाइन किए जाते हैं.

इनकी गाड़ियां एक्सयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक लोकप्रिय गाडियों में से एक हैं। हाल ही में इस कम्पनी ने Ev सेगमेंट में Mg comet को लॉन्च करके भारतीय फोर व्हीलर मार्केट में भूचाल ला दिया है. आइए जानते इसके सारे फीचर्स और रेंज के बारे में –

भारतीय ऑटो इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में USA की कम्पनी ने 26 अप्रैल को अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Mg comet EV को लांच किया था. जो इंडिया की सड़कों में धूम मचाते नजर आ रही हैं और यह कार लोगो पाने बौने गुड लुकिंग के वजह से आकर्षित भी कर रही हैं.


MG comet EV
MG comet EV

दमदार परफॉरमेंस

कार की डिजाइन की बात करे तो यह आपके फर्स्ट लुक में थोड़ी छोटी गाड़ी लगेगी. लेकिन यही इसकी खूबी भी हैं. इस कार को शहरी भीड़ भाड़ इलाकों में कट मारके निकाला जा सकता हैं, कई लोगों को इस कार को देखकर टाटा की नैनो और मारुति की ऑल्टो का याद आ गया होगा।

बैटरी क्षमता17.3 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर42 bhp, 110 Nm पीक टार्क
ड्राइविंग मोड्सइको, नार्मल, स्पोर्ट
0 से 60 kmph की रफ़्तार8.5 सेकंड
रेंज230 Km

इस गाड़ी की कुल लंबाई तीन मीटर से भी कम हैं, जो मात्र 2974 एमएम हैं। जबकि इसकी चौड़ाई 1505 एमएम, ऊंचाई 1640 एमएम और इसका व्हील बेस की लंबाई 2010 एमएम हैं। इस कार को मोड़ना बहुत ही आसान हैं, क्योंकी इसका टर्निग रेडियस मात्र 4.2 मीटर ही हैं. इस कार में आपको चार सीट मिलते हैं. दो आगे और दो पीछे , चुकी इसमें दो ही दरवाजे हैं, तो पीछे सिट में बैठने के लिए आगे की सिट को डाउन करके बैठा जाता है।

एमजी कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kwh का बैटरी दिया हैं. जिसे सौ प्रतिशत चार्ज होने में लगभग सात घंटों का समय लगता हैं. वही इसको जीरो से 80% तक चार्ज होने में 5.5 घंटों का समय लगता हैं। कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह गाड़ी सिंगल फूल चार्ज में 230 km तक चलाया जा सकता हैं। इस comet EV की शुरूवाती कीमत 7 लाख 98 हजार रुपए मात्र हैं, जो दूसरे इलेक्ट्रिक कार से कम है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसEMIडाउनपेमेंट
पेस₹ 7.98 लाख₹ 15,437₹ 96,635
प्ले₹ 8.98 लाख₹ 17,952₹ 1.04 लाख
प्लश₹ 9.98 लाख₹ 19,306₹ 1.15 लाख

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

1 thought on “230Km रेंज के साथ MG Comet EV मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत पर”

Leave a Comment