सरकार के तरफ से तेजी से बढ़ते ईवी की डिमांड को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों एक साथ मिलकर सब्सिडी और टैक्स में काफी छूट दे रही है। ऐसे में सरकार ने एक FAME 2 नामक योजना के शुरुआत की है जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर करो में छूट और सब्सिडी का प्रावधान है।
इतना ही नही भारत सरकार की हैवी ड्यूटी मंत्रालय ने यह कहां है कि हमारा उद्देश्य क्लीन अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना है। इसके साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा उपयोग को प्रोत्साहित करने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को संबोधित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ इस Fame 2 सब्सिडी प्रोग्राम को शुरू किया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिल रही 50% से 75% की सब्सिडी
नए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सरकार के तरफ से सब्सिडी का प्रावधान है। इतना ही भी कुछ राज्य जैसे बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 50% से 75% तक की सब्सिडी मिल रही है तो वहीं कई राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 75% तक का टैक्स में छूट दिया जाता है।
इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि तेल पर निर्भरता को कम करने तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल एक क्लीन और ग्रीन यातायात के साधन है। वही सरकार ने इसके लिए सरकार ने इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए ₹500 करोड़ एलोकेट भी किये हैं।
सरकार ने एलोकेट किए हैं ₹500 करोड़
वहीं सरकार ने पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी देने के लिए ₹5000 करोड़ रुपए एलोकेट कर रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिल सके। ऐसे में अगर अगर आप अभी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे है तो तो यह बिल्कुल सही समय है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी मिल रही है जो आगे कुछ सालों में बंद भी हो सकती है।
वाहनों के प्रकार के आधार पर सब्सिडी का प्रावधान
सरकार ने फेम 2 सब्सिडी में इस बात को साफ कर दिया है कि अलग-अलग वाहनों पर अलग-अलग सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। इस योजना को वाहनों के प्रकार के आधार पर डिवाइड किया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए ₹10,000, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए ₹25,000 और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर व्हीकल के लिए ₹50,000 तक की सब्सिडी दी जाती है।
यह भी पढ़ें: