Punch से लाख गुना बेहतर, सिर्फ 6 लाख में मिल रही ये धांसू SUV, लग्जरी फीचर्स से है लैस

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इस साल यदि आप भी कोई फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं, जो बजट सेगमेंट में भी हो और जिसमें आपको काफी लग्जरियस इंटीरियर दमदार फीचर्स और बेहतरीन लुक भी मिले। तो आपके लिए निशान के तरफ से आने वाली New Nissan Magnite SUV एक बेहद शानदार ऑप्शन है। जो कि टाटा पांच से तो कई गुना अच्छा है।

Punch के मुकाबले इस में आपको काफी शानदार फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर और बेहतरीन सेफ्टी भी मिल जाती है। ऐसे में आपके लिए बजट सेगमेंट में आने वाला यह एसयूवी एक अच्छा ऑप्शन है। चलिए इसके बारे में आपको एक-एक करके पूरी जानकारी विस्तार रूप से देते हैं।

New Nissan Magnite
New Nissan Magnite

New Nissan Magnite के दमदार इंजन

शुरुआत गाड़ी के इंजन से करते हैं गाड़ी की दमदार परफॉर्मेंस के चलते कंपनी इसमें दो अलग-अलग इंजन वेरिएंट लेकर आई है। पहले 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो की 72 Bhp की अधिकतर पावर और 96 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकती है।

वही दूसरा इंजन इससे अधिक शक्तिशाली है जो की 1 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन है। यह दमदार इंजन 100 Bhp की अधिकतर पावर और 160 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा माइलेज भी इस कर के साथ आपको काफी शानदार मिलेगी।

New Nissan Magnite के सभी फीचर्स

फीचर्स के मामले में तो कंपनी के द्वारा इस एसयूवी में अनगिनत नए-नए फीचर्स दिए गए हैं, जो इस कार को और भी खास बनाती है। इसमें आपको वाहन डायनेमिक कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, 2 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई फीचर्स इस एसयूवी में दी गई है।

New Nissan Magnite की किफायती कीमत

अब बात करते हैं इस शानदार एसयूवी की कीमत की तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इस कर को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किए गए हैं जिसमें New Nissan Magnite XE वेरिएंट की कीमत 6 लाख है। वहीं इसकी टॉप वैरियंट XV टर्बो प्रीमियम ड्यूल की कीमत 10.94 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें:

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment