ओला कंपनी भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराते ही काफी बेहतर एवं लाजमी वाहनों में से एक बनी हुई है। कंपनी के पास बेहतर सेगमेंट में लगभग 42 परसेंट मार्केट शेयर है। कंपनी द्वारा हाल ही में रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी प्रस्तुत की गई है। कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर एंट्री करने की तैयारी चल रही है। जिसमें ओला लंबे समय से अपने बेहतर परफॉर्मेंस के कारण अपने मार्केट को कायम बनाए हुए रखी है।
क्योंकि यह मार्केट में पूर्व से ही अपनी पहचान बनाई हुई है। भारतीय बाजार में टू व्हीलर के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद ओला मोटर्स के द्वारा एक बार फिर से थ्री व्हीलर को लाने का ऐलान किया गया है। चलिए इन थ्री व्हीलर से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से समझते हैं।
टू-व्हीलर के बाद अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की लॉन्चिंग का हुआ खुलासा
ओला मोटर्स के द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर या इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में एंट्री करने की तैयारी में जुटी हुई है। खबर अनुसार यह जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है कि इस वाहन का नाम राही (Raahi) हो सकता है।
ऐसा उम्मीद लगाए गया की कंपनी द्वारा लास्ट महीने में इन्हें लॉन्च किया जाएगा। जो भी ग्राहक इस वाहन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं वह डायरेक्ट कंपनी से ही खरीद पाएंगे। क्योंकि अभी तक इनके डीलरशिप के बारे में अधिकतम जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत नहीं किया गया है।
Ola Raahi वाहन का मुकाबला
यह एक प्रकार के थ्री व्हीलर में सबसे ब्रांडेड वाहन में से एक गिनती की जाती है। जिन्हें बेहतर क्वालिटी की ब्रांडेड कंपनियों के वाहन टक्कर नहीं दे सकती है। यदि इसकी मुकाबला की चर्चा की जाए तो महिंद्रा ट्रेओ, पियाजियो एप ई-सिटी और बजाज RE से देखने को मिलती है।
Ola Raahi द्वारा आईपीओ से पहले जुटाए गए पैसे
इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा कि अगर शुरुआती पहली बार की गई है तो ओला इलेक्ट्रिक का नाम सुनने के लिए आवश्यक मिलेंगे। क्योंकि इनके द्वारा विस्तार से एक महत्वपूर्ण कदम को उठाई गई है। जो उसके आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPC) से पहले है। यदि पिछली आगरा को देखी जाए तो कंपनी द्वारा 2022 में IPO के लिए आवेदन करी थी।
इस आईपीओ के माध्यम से इनका लाख से 55,00 करोड रुपए जुटाने की थी। वर्तमान समय में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी जिन्होंने अपनी मजबूती को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए मार्केट में आईपीओ से पहले अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए कार कर रही है। जहां वर्तमान में लीडिंग पोजीशन पर है।
2023 में जनरेट किया गया रिवेन्यू
वर्तमान समय में ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी को देखी जाए तो उनके द्वारा तमिलनाडु प्लांट में अपनी बेहतर गीगाफैक्ट्री लगाने की योजना पर भी काम कर रही है। इस कंपनी में ज्यादातर बैटरी सेल बनाई जाती है। साथ ही आईपीओ द्वारा जो भी फंड जुटाए गए हैं। उन्हें उपयोग के लिए गीगाफैक्ट्री में बेहतर तरीके से अपनी स्थापना एवं योजनाओं को बनाए रखी है।
यदि 2023 की आंकड़ा को देखी जाए तो ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर सेकंड में 41% हिस्सा बाजार में है। जबकि मार्च 2023 को खत्म होते ही फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 2,631 करोड़ रेवेन्यू जनरेट की है। लेकिन 1472 करोड रुपए को घाटा भी सुनने को मिली है।