Hero की औकात दिखाने के लिए OLA सस्ता किया E-Scooter, शोरूम में ग्राहकों की लगी भीड़..

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

हमारे देश के ऑटो इंडस्ट्री में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में बहुत सारे स्टार्टअप कंपनियों और पुराने कंपनियां भी नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन को इस इंडस्ट्री में लॉन्च कर रखी है।

लेकिन हर कंपनी के तरफ से ग्राहक को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर और बेनिफिट पेश किए जाते हैं। हाल में ही ईवी मार्केट की पॉपुलर कंपनी Ola ने अपने ग्राहक लोगों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है इसमें सभी मॉडल पर ₹15000 तक का डिस्काउंट के अलावा सभी मॉडल की बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है।

Ola Electric Rush‘ कैंपेन का किया गया है शुरुआत

ओला कंपनी में ग्राहक को आकर्षित करने के लिए ‘Ola Electric Rush‘ कैंपेन की शुरुआत की है जिसमें S1 सीरीज के सभी मॉडल पर ₹15000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही यह कंपनी 20 जून से शुरू हो चुका है जो 26 जून तक रहने वाला है। अगर अभी कोई इलेक्ट्रिक तबला खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है।

आपको बता दे इस कैंपेन में अब S1 X+ अब 89,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रुपये की फ्लैट छूट और क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक जैसे एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हैं.

तो वही ग्राहक S1 X+ पर 5,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं. अल्टरनेट तरीके से बात करें तो S1 X+ की खरीद के लिए चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक उपलब्ध है. कंपनी S1 Pro और S1 Air खरीदने वालों को 2,999 रुपये की कीमत का Ola Care+ सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही।

फ्री और एक्सटेंड वारंटी की सुविधा

इसके साथ इस ऑफर में बिना एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी मॉडल की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी दे रही है। ग्राहक एक्स्ट्रा वारंटी का ऑफर भी चुन सकते हैं। इसमें 4,999 रुपये में 1 लाख किमी और 12,999 रुपये में 1.25 लाख किमी तक की वारंटी बढ़ा सकते है।

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

1 thought on “Hero की औकात दिखाने के लिए OLA सस्ता किया E-Scooter, शोरूम में ग्राहकों की लगी भीड़..”

  1. Bhai mat lena
    Na koi parts ha inke pass
    Or na hi koi mistri sahi karne ke liye
    Scooty kharab to ghar hi khadi rahagi

    Reply

Leave a Comment