80 KM की रेंज वाला धांसू Electric Cycle हुआ लॉन्च!सिर्फ 4000 में लाएं घर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Omega Black Electric Cycle: आज के समय में साइकिल चलाना हर किसी को पसंद होता है और यह हमारे दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। बढ़ते साइकिल की डिमांड के चलते आज के समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक साइकिलों को कंपनियां भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. जिसमें अलग-अलग सीमेंट में अलग-अलग रेंज और फीचर्स मिल जाते हैं। आज हम एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में पर चर्चा करने वाले हैं जो हाल ही में लॉन्च हुआ है।

इस में आपको 80 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देखने को मिलता है इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम ओमेगा ब्लैक इलेक्ट्रिक साइकिल (Omega Black Electric Cycle) हैं। आज हम इस लेकर माध्यम से आपको इस इलेक्ट्रिक साइकिल की संपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से देने वाले हैं। साथ इसकी कीमत और इसके सभी फीचर्स की भी जानकारी विस्तार रूप से चलिए जानते हैं।

Omega 26 T Black Electric Cycle
omega-black-electric-cycle-emi price

Omega Black Electric Cycle

दोस्तों आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की भी डिमांड बढ़ रही है क्योंकि यह बजट में आने वाला एक अच्छा इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक है और यह पर्यावरण को भी काफी सुरक्षा प्रदान करता है यही कारण है कि हर कोई इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद रहे हैं। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर्स के मामले में कई प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी शानदार है जिस पर विरजानिया लोग भी आराम से बैठकर चला सकते हैं।

SpecificationDetails
NameOmega Black Electric Cycle
रेंज70 किलोमीटर
टॉप स्पीड25 किलोमीटर प्रति घंटे
मोटर250 वॉट
कीमत26000 रुपए की

साइकिल की मोटर पावर

आपको बता दे की ओमेगा ब्लैक इलेक्ट्रिक साइकिल मैं काफी तगड़ा मोटर दिया गया है जो इस साइकिल को चलाने में मदद करता है इसमें 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है बीएलडीसी तकनीक पर कार्य करता है।

इसमें काफी बड़ी बैट्री पैक कब इस्तेमाल किया गया है जिसे एक बार फोन चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक साइकिल 70 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज एक बार में देने में सक्षम है। वही जो इलेक्ट्रिक साइकिल अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

कीमत भी है काफी कम

जिस प्रकार इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दमदार मोटर बड़ी बैटरी और शानदार रेंज दी गई है उसी हिसाब से कीमत काफी कम रखी गई है ताकि सभी के अफोर्ड में यह इलेक्ट्रिक साइकिल हो सके. आपको बता दे कि भारत में आज के समय में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 26000 रुपए की होने वाली है आप इसे मात्र ₹4000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। क्योंकि इस पर आपको एमी ऑफर भी दिया जाएगा।

Also Read:

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

Leave a Comment