भारत की 4 सबसे दमदार और बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक कार

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इंडिया में अभी लोगो की लोकप्रियता इलेक्ट्रॉनिक कार, स्कूटर और बाइक की ओर बढ़ती ही चली जा रही हैं। अगर आप इलेक्ट्रोनिक कार खरीदने की सोच रहे है,तो यहां जानिए इंडिया की सबसे चिप और सुरक्षित कार कौन कौन से हैं।

Sl.No. Name
1.Tata Tiago EV
2.Citron eC3
3.MG comet EV
4.Mahindra XUV 400
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

इस electric car में दो ऑपशन उपलब्ध हैं,इसकी एंट्री लेवल टीयागो की कीमत लगभग 8.70 के आस पास शुरू होती हैं। यह कार 19.2kW/h के बैटरी लाइफ के साथ ऑपरेट होती हैं,जो 60.3bhp और 110 Nm टॉर्क जनरेट करती है, MIDC साइकिल के मुताबिक, 19.2 KW/H की क्षमता कम से कम 250 KM की रेंज देती है। टॉप मॉडल की कीमत की बात करें, तो लगभग 12.04 लाख रुपए हैं और इसमें 24 kwh बैटरी पैक का है को 74bhp और 114 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है,इसके अनुसार इसकी ड्राइविंग रेंज 350 km तक होती हैं।

Citron eC3

यह कंपनी फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हैं,जो हाल ही में भारतीय बजार में अपनी नई electric car citron eC3 लॉन्च किया है।इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 11.50 लाख है। इस electric car में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता वाली बैटरी का उपयोग किया है, जो आगे की एक्सल-माउटेंट इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करता है, इसकि electric car का मोटर पावर 57hp और 143 Nm पिक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी का यह कहना है,कि यह कार eC3 लगभग 6.8 सेकंड में 0-60 km/h की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती हैं और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 107km/h हैं।

MG Comet EV

इस कंपनी ने पिछले अप्रैल महीने में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG comet EV को उतारा था. इसके पहले MG eZS ko लॉन्च किया था। यह कार 17.3kWh के क्षमता के साथ ,मोटर पावर 41 bhp और 110Nm की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती हैं। इसका रेंज लगभग 230km हैं. इसको तकरीबन 7 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हों।

Mahindra XUV 400

Mahindra XUV 400
Mahindra XUV 400

इस इलेक्ट्रोनिक कार की एक्स शो रूम प्राइस 15.99 से लेकर 19.19 लाख रुपए के बीच में है।Mahindra XUV400 में मोटर ली-आयन सेल के साथ 39.4kw बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं। इस गाड़ी को 100km की रफतार पकड़ने में 8.3 सेकंड का समय लगता हैं। इसमें फिलहाल दो ऑपशन उपलब्ध हैं, XUV 400 EC और EL के साथ।

Also Read:

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment