खुल गई टाटा टियागो CNG वैरिएंट माइलेज की पोल, यहाँ जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

टियागो CNG AMT भारत की बेहतर लोकप्रिय हैचबैक है। जो अपनी कार की सुरक्षा को प्रदर्शित करने के लिए एक से बढ़कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस कार को मैन्युफैक्चरिंग की करती है। ताकि उपयोगकर्ता इसका आनंद आसानी से ले पाए।

यह वाहन एनजीवी प्रौद्योगिकी के साथ आती है। जो ग्राहकों को बेहतर माइलेज प्रोवाइड करने की काबिलियत रखती है। टियागो CNG AMT से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ साझा किया जा रहा है। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

झक्कास इंजन परफॉर्मेंस

यदि इसका बेहतर इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलती है। खासकर टियागो के माध्यम से इन्हें तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। जिनका नाम XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG है। जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलती है। इसके साथ ही आज 73.5 एचपी की पावर के साथ 95 न्यूटन मीटर की टॉक आउटपुट जनरेट करती है। यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ लोगों के बीच प्रस्तुत किया जाता है।

Tata Tiago CNG AMT real-world mileage revealed
Tata Tiago CNG AMT real-world mileage revealed

रिपोर्ट अनुसार माइलेज परफॉर्मेंस

रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है की टियागो कंपनी के द्वारा टियागो CNG AMT को ऑन रोड पर जांच की गई है। जिसमें यह साफ-साफ जाहिर हुआ है कि आप लगभग इसे 21.1 किलोमीटर की माइलेज प्रति लीटर के हिसाब से इस वाहन में दी गई है।

वही हाईवे पर यदि इसका इस्तेमाल करते हैं। तो यह 22 किलोमीटर की माइलेज देने की क्षमता है। इसकी खास बात है कि उपयोगकर्ता इसकी फुल राइटिंग मोड का आनंद आसानी से उठा पाएंगे। यदि मैन्युअल ट्रांसमिशन हाइब्रिड की माइलेज की चर्चा की जाए तो 33 किलोमीटर बताई गई है।

टाटा टियागो CNG AMT के फीचर्स

यदि इसकी फीचर की चर्चा करें तो वर्तमान समय में इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। जैसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMS, रैप- अराउंड टेल लैंप और टू-टोन एलॉय व्हील समेत डिजाइन एलिमेंट उनके स्टैंडर्ड मॉडल के अनुरूप हैं।

इंटीरियर में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा सेफ्टी फीचर के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टापर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS फीचर्स दिए गए हैं। जो उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर है।

यह भी पढ़ें:

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment