आज के समय में बहुत से मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी फोर व्हीलर लेना चाहते हैं और जब भी मिडिल क्लास लोग कोई कार खरीदने की सोचते हैं, तो वह सिर्फ अधिक माइलेज और काम मेंटेनेंस खर्च वाले कार को ही लेना पसंद करते हैं।
ऐसे में देश में मारुति सुजुकी काफी समय से मिडिल क्लास लोगों के लिए बजट सेगमेंट में कार उतार रही है। 5 से 6 लाख में आने वाले मारुति सुजुकी की कई कार्य हैं जो जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आती हैं। और अब इस सेगमेंट में टाटा ने भी अपनी कार उतार दी है जो सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है।
मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद
टाटा ने खास प्रकार से बजट सेगमेंट में अपने Tata Tiago को मिडिल क्लास लोगों के लिए ही डिजाइन किया है। आमतौर पर जो भी बजट सेगमेंट में कार आती हैं उनमें सेफ्टी फीचर्स काफी कम होती है, परंतु इस समस्या का समाधान टाटा ने किया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में आने वाले कार में चार स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है और साथ ही कई जबरदस्त फीचर्स भी शामिल है जो अपने सेगमेंट में काफी बेस्ट है।
Tata Tiago की इंजन पावर
कम बजट होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 86Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी ऑप्शन को भी लॉन्च कर दिया है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता हैं। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में इस कार की माइलेज 19.01 किलोमीटर है जबकि सीएनजी वर्जन में 26.49 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Tata Tiago के फीचर्सफी
चर्स के मामले में यह कार काफी शानदार है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर डिफॉगर, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बैक वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एट स्पीकर सिस्टम आदि जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Tiago की कीमत
कंपनी इस कार को मिडिल क्लास लोगों के लिए ही डिजाइन किया है जिस वजह से यह एक बजट सीमेंट कार्ड है. इस कार की कीमत आज के समय में 5.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 8.90 लाख रुपए तक जाती है।