यें है गरीबों के बजट में आने वाला सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 90 KM की रेंज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

आज के समय में भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट काफी तेजी के साथ विकसित हो रही है। यू तो मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। पर आज हम आपको किफायती सेगमेंट में लांच हुई, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो कि आम आदमी के बजट में आसानी से फिट हो सकती है।

अफॉर्डेबल कीमत में भारतीय बाजार में लांच होने के बाद भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किलोमीटर की रेंज, पावरफुल बैटरी पैक और शानदार फीचर्स मिलती है। तो चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।

Thunder VLRA
Thunder VLRA

Thunder VLRA

दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Thunder VLRA हैं, कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में Fujiyama EV के तरफ से सबसे किफायती सेगमेंट वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया था। तब से लेकर आज तक भारतीय बाजार में इसकी डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ी है। चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Thunder VLRA के बैटरी पैक और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले पावरफुल बैटरी पैक और रेंज की बात की जाए तो इसमें 250 वाट की पावरफुल मोटर मिलती है। जिसके साथ में 48V 28AH VRLA वाला पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक को जोड़ा गया है। इस पावरफुल बैटरी और मोटर की सहायता से स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी शानदार होती है।

Thunder VLRA के टॉप स्पीड और रेंज

बात अगर इसमें मिलने वाले रेंज और टॉप स्पीड की करें तो पावरफुल मोटर और बड़ी बैटरी पाक की बदलो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वही एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देती है।

Thunder VLRA के आधुनिक फीचर्स

लगे हाथ फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं इसमें फीचर्स के मामले में DRL के साथ एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूट स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, रिमोट लॉक और अनलॉक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई आधुनिक फीचर्स Thunder VLRA इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल जाते हैं।

Thunder VLRA की कीमत

वही बात करें कीमत की तो आज के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 64,999 एक्स शोरूम पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कीमत और फीचर्स के बदौलत Thunder VLRA की टक्कर भारतीय बाजार में Okinawa R30 से होगी जिसकी कीमत सिर्फ 61,998 रुपए एक्स शोरूम है। ऐसे में आप इन दोनों में से किसी भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते हैं।

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment