टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी! 10 लाख से भी कम कीमत के साथ भारत में होगी लांच…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

एसयूवी की डिमांड मार्किट में बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए मार्किट में आये-दिन नयी suv भी लांच हो रहे है.  इसी कड़ी में 2024 में कई नए मॉडल भविष्य में लॉन्च होने वाले है. आइये जानते है भारतीय बाजार में आने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी से जुडी जानकारी :

1. kia clavis :

किआ क्लैविस (kia clavis) 2025 में लॉन्च होगी और यह कॉम्पैक्ट suv का टेस्टिंग कोरिया में है। क्लैविस 2024 के अंत तक लांच वर्ल्ड वाइड होगा, इसकी कीमत भी काफी कम और जबर्दस्त फीचर के साथ होगी.

2. skoda compact suv:

चेक कार निर्माता स्कोडा भारत में कॉम्पैक्ट-एसयूवी बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। स्कोडा ऑटो के मुख्य कार्यकारी थॉमस शेफर ने पुष्टि की है कि MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित ब्रांड का अगला प्रोडक्ट एक सब-फोर-मीटर वाहन होगा, जिसे भारत में बनाया जाएगा और विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। यह गाडी 1.0-लीटर इंजन द्वारा संचालित होगी जो 115 bhp की पावर और 178 nm का टॉर्क उत्पन्न करेगी.

top 5 compact suv
top 5 compact suv

3. Maruti suzuki micro suv:

मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी लॉन्च करने का प्लान कर रही है, यह टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. यह आने वाले वर्षों में लांच होगी। मुख्य रूप से कोडनेम Y43 में हटके एसयूवी स्टाइल होगा। हालांकि इस गाड़ी की कोई खास डिटेल सामने नहीं आई है पर बहुत जल्द कम्पनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा होगी.

4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट:

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों में देखा गया है। केबिन के अंदर इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है.  

5. toyoto taiser :

टोयोटा टैसर पहली छमाही में लॉन्च होगी। समानताओं की बात करें तो प्लेटफार्म और पावरट्रेन फ्रोंक्स के साथ साझा किया जाएगा। टोयोटा टैसर 1.2 लीटर K12C इंजन और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है,  

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment