Toyota ला रही Petrol + Electric इंजन वाली कार, 1208 KM की मिलेगी शानदार रेंज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नया फोर व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दे कि यह फोर व्हीलर पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक इंजन से लैस होगी। जिसमें 1208 किलोमीटर की शानदार रेंज और 45 KM का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा।

आपको बता दे कि इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कर में इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। चलिए आपको इस कार से संबंधित पूरी बातें विस्तार से बताते हैं।

toyota hybrid
toyota hybrid

Toyota की नई धाकड़ कार

आपको बता दे की टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द ही Toyota Innova Hycross VX Hybrid 7 STR को लॉन्च करने वाली है यह कर अपने आप में ही लाजवाब होने वाली है। क्योंकि यह पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक दोनों ही इंजन से लैस होगी। जिसमें की कई शानदार फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर और 40 किलोमीटर तक की माइलेज भी मिलेगी।

मिलेंगे Petrol + Electric इंजन

आपको बता दे की टोयोटा की तरफ से आने वाली इस नई पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक इंजन वाली कार में TNGA 5th Generation Hybrid का 1987 CC चार सिलेंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 184 Bhp की पावर और 206 NM की तर्क पैदा करने में सक्षम है।

मैं आपको बता दे की इलेक्ट्रिक मॉडल पर यह कर 1200 क की रेंज प्रोवाइड करने में सक्षम है। जबकि पेट्रोल मोड पर आपको 45 किलोमीटर की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ता में पूरी तरह सक्षम होगी।

कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे

टोयोटा की तरफ से आने वाली नई Toyota Innova Hycross VX Hybrid में काफी शानदार फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे की इसमें आपको ऑटोमेटिक हेड लैंप, क्रूजर कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, पुश स्टार्ट बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत से आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत भी है काफी लाजवाब

अब बात करें टोयोटा की तरफ से आने वाली नई Toyota Innova Hycross VX Hybrid के कीमत की तो भारतीय बाजार में इस फोर व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी तक पुख्ता जानकारी कंपनी की तरफ से सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

3 thoughts on “Toyota ला रही Petrol + Electric इंजन वाली कार, 1208 KM की मिलेगी शानदार रेंज”

  1. Looks interesting, it will be a game changer in the segment. I am driving hybrids now from feb 2023, it’s a superb product from Toyota. Beautiful fuel efficient machine, great combination of power, pickup, suspension and overall comfort for long drive.

    Reply

Leave a Comment