Upcoming Electric SUV’s in India: साल 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेगमेंट में बड़ा बूम आ सकता है। इस साल स्मार्ट टेक्नोलॉजी, पावरफुल बैटरी पैक, और सुपर रेंज और स्पीड से लैस कई नई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आ सकती हैं। इस समय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कस्टमर्स को उन्नत और बेहतर ऑप्शंस के लिए लगातार काम कर रही है।
इस आर्टिकल में हम आपको SUV इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जो संभावना है कि 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी और जो ग्राहकों को एक हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में एक से बढ़कर एक ऑप्शन देगी-
TATA Punch EV
टाटा की यह ईवी acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। Acti.ev आर्किटेक्चर में आपको ऑप्टिमाइज्ड बैटरी पैक डिजाइन देखने को मिलते हैं। ग्राहकों को TATA Punch EV के दो वैरिएंट मिलेंगे पहला स्टैंडर्ड और दूसरा लॉन्ग रेंज। स्टैंडर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh बैटरी पैक दिए जा सकते हैं।
स्टैंटर्ड में जहां आपको 3.3kW AC चार्जर मिलेगा वहीं लॉन्ग रेंज में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह ईवी फुल चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और इसकी एक्स शोरूम कीमतें 12 लाख के आस-पास शुरु होगी।
TATA Curve EV
टाटा की इस ईवी को आपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा होगा, टाटा इसे 2024 में लॉन्च कर सकती है। Tata Curve EV, Tata Nexon EV और Tata Harrier EV के बीच की रेंज में होगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें दमदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा जो कि 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
इसके फीचर्स भी नेक्सॉन ईवी के समान हो सकते हैं जैसे – 12.25-इंच टचस्क्रीन, क्रिस्प विजुअल के साथ ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर और टच सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल फ़ंक्शन आदि। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) से शुरु हो सकती है।
महिंद्रा XUV300 EV और XUV.e8
महिंद्रा एंड महिंद्रा INGLO प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए, 2024 के अंत तक डेवलप होकर, एक्सयूवी.ई8 को मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 450 किमी से अधिक की रेंज हो सकती है।
महिंद्रा XUV.e8 का डिज़ाइन, XUV700 से इंस्पायर्ड होगा, ख़ासकर रियर के हिस्से में, वहीं फ्रंट इसके कॉन्सेप्ट से मिलेगा। आगामी XUV300 फेसलिफ्ट आधारित सब-फोर-मीटर XUV300 ईवी भी 2024 में लॉन्च के लिए तैयार हो रही है।
मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी ने अपने eVX कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन 2023 ऑटो एक्सपो में किया था, जिसके बाद पिछले साल के अंत में जापान मोबिलिटी शो में इसका विकसित वर्जन प्रस्तुत किया गया था।
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल और डुअल-मोटर दोनों सेटअप के साथ उपलब्ध होगी और सुजुकी ने इसे गुजरात प्लांट में बनाने का निर्णय लिया है, ताकि यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध हो सके। इस पांच सीट वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में 500 किमी तक की रेंज की उम्मीद है।
Hyundai Creta EV
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई ने योजना बनाई है कि वह साल 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। अपने इलेक्ट्रिक वर्जन की अधिकतम रेंज को बढ़ाने के लिए LG Chem द्वारा बनाए गए 45 kWh ली-आयन बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है। इसके अलावा, संभावित रूप से इसमें बेस-स्पेक कोना इलेक्ट्रिक की तरह एक समान इलेक्ट्रिक मोटर हो सकता है।