ये है सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 250 KM रेंज के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नई नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च हो रही है अब खबर सामने निकल कर आ रही है कि भारतीय बाजार में Vayve Mobility नमक फोर व्हीलर निर्माता कंपनी सोलर पैनल सपोर्ट वाले इलेक्ट्रिक कर को भारतीय बाजार में उतरने वाली है।

इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को Vayve Mobility कंपनी Vayve Mobility EVA के नाम से दुनिया भर के बाजारों में लॉन्च करने वाली है। जिसमें की सोलर पावर सहित कई नए-नए फीचर्स दिए गए हैं, जो की अन्य इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले में काफी अलग और यूनिक है। चलिए इसके लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vayve Mobility EVA solar car
Vayve Mobility EVA solar car

Vayve Mobility EVA के पावरफुल बैटरी

गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी शानदार रखने के लिए और सिंगल चार्ज में लंबी दूरी की यात्रा के लिए कंपनी के द्वारा 4 kWh Li-iOn की बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसके साथ में काफी दमदार बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर को जोड़ा गया है। जब कार 2Kw का पावर और 40 Nm का टॉक जनरेट करने में सक्षम है।

Vayve Mobility EVA के फीचर्स

आपको बता दे कि इस कर के फीचर्स को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी कंपनी के द्वारा सजा नहीं की गई है। परंतु उम्मीद की जा रही है कि यह कार काफी शानदार फीचर से लैस होगी। जिसमें बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AC जैसे कई शानदार फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कर में देखने को मिल सकते हैं।

Vayve Mobility EVA की सोलर टेक्नोलॉजी

इस कर की डिजाइन भी काफी शानदार है कार काफी छोटी होने वाली है। इसमें सनरूफ की जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह 100% सोलर पैनल से नहीं चलती है, बल्कि यह बैटरी को चार्ज करने में बेहद मदद करती है। इस वजह से इस इलेक्ट्रिक केर की रेंज और अधिक हो जाती है।

Vayve Mobility EVA की लॉन्च डेट और कीमत

आपको बता दे कि अब तक कंपनी के द्वारा इसके लॉन्च डेट और कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। परंतु रिपोर्ट की मुताबिक या शानदार इलेक्ट्रिक कर 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 7 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि लांच होने के बाद इस कर के असली कीमत और सभी अन्य फीचर्स के बारे में भी पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

Leave a Comment