देश के तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिमांड को पूरा करने के लिए विदेशी कंपनियां भी भारतीय ईवी मार्केट में एंट्री मार रही रही है ताकि आने वाले समय में उनकी पकड़ भी भारतीय ऑटो बाजार पर बना रहे।
वैसे आज इस पोस्ट में एक मिनी Electric Car के बारे में बताने जा रहे हैं जो वियतनाम की कंपनी ने बनाई है। वियतनाम की Vinfast कंपनी ने भारत में अपने नए प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है। कम्पनी ने अपने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का नाम Vinfast VF3 रखा है। आगे इस पोस्ट में इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।
Vinfast VF3 Electric Four wheeler
वैसे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कर के लांचिंग के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी है लेकिन इसे अगले साल 2025 के पहले तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स और एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।
इसमें कंपनी की ओर से 18.64 kWh की बैटरी दी गई है और इसके साथ में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 43.5 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क जनरेट करती है। ये 5 सेकंड में 50 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी बैटरी 36 मिनट में 10-70% तक चार्ज हो जाती है।
7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
इसमें एक बड़ी 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। Vinfast इस स्कूटर में आपको स्मार्ट कनेक्शन सिस्टम के साथ eSIM का भी फीचर मिल जाता है। इस डिस्प्ले के साथ आप बोहोत से एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इसको काफी प्रीमियम बनाते हैं।
इसके साथ इसमें ट्रैकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, ऑन/ऑफ कण्ट्रोल सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है।
कीमत क्या होगी
वैसे अगर बात इसकी कीमत की करे तो इसे इसकी कीमत 240 मिलियन वियतनामी करेंसी यानी 7.86 लाख रुपये है। वही कंपनी का यहां बयान हैं कि बुकिंग शुरू होने के 66 घंटे के अंदर ही इसकी 27,000 यूनिट्स बुक हो चुकी है।