Tesla को कड़ी टक्कर देने आ रही, Xiaomi की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स में देगी सबको मात

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

शाओमी (Xiaomi) बहुत ही जानी मानी फोन निर्माता कंपनी है। पर अब शाओमी (Xiaomi) ने अपना देर बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी कदम रखने का प्लान बनाया है। इस इलेक्ट्रिक कार को Xiaomi SU7 को  नाम दिया जाएगा. शाओमी (Xiaomi) की यह कार अप्रैल में ऑटो शो में लॉन्च होगी। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टेस्ला के मॉडेल s से होगा। हालांकि यह गाड़ी अभी तक लॉन्च नहीं हुई है पर कंपनी ने इसके लुक को जनता के सामने रिविल कर दिया है। आइए जानते है इस गाड़ी के बारे में विवरण से

सेंटर कंसोल लगाएगा चार-चाँद:

Xiaomi SU7 का इंटीरियर बहुत ही बढ़िया है. अगर बात करें SU7 की तो इसमें आपको  ड्यूल-टोन इंटीरियर स्कीम दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में सेंटर कंसोल के साथ डैशबोर्ड पर फिजिकल बटन भी दिए गए है। जिसमें AC, फैन स्पीड और सस्पेंशन सेटिंग्स को को आप आराम से उपयोग कर सकते है।

Xiaomi Unveils SU7 Electric SUV
Xiaomi Unveils SU7 Electric SUV

डिस्प्ले स्क्रीन है जबरदस्त :

Xiaomi SU7 में बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है, इसमें मानिटर की तरह फीचर दिया गया है जो व्हीकल रिलेटेड इन्फॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन के कंट्रोलिंग की सुविधा दी गयी है. स्क्रीन के नीचे 55W का  वायरलेस चार्जिंग एरिया है, यही नहीं इसमें एयर कंडीशनिंग, फैन स्पीड, सस्पेंशन कप होल्डर जैसी जरूरी सेटिंग्स भी दी गयी है।

मनोरंजन का रखा गया है ख्याल :

Xiaomi SU7 में सभी बैठने वालों के पीछे की सीट पर पैसेंजर के मनोरंजन हेतु दो इंडिपेंडेंट एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी हैं. अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान के डाइमेंशन के बारे में बात करें तो Xiaomi SU7 की कुल लंबाई 4,997 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है. यह SU7 दो कॉन्फिगरेशन में मार्केट में लॉन्च होगी।

रेंज और बैटरी है जबरदस्त :

बैटरी और रेंज की बात की जाए तो बेस वेरीयंट में 73.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, वहीं टॉप-टियर मॉडल में 101 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. साथ ही इसमें ऐसा फीचर दिया गया है जो स्ट्रक्चर की मजबूती को बढ़ाता है और केबिन स्पेस को कम करता है. अगर आप इस SU7 को फुल चार्ज करते है तो यह 800 किमी तक की रेंज देती है।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment