स्कूटी के भाव में लॉन्च हुई Yakuza Electric Car, क्यूट लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। कई कंपनियां इस क्षेत्र में नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं और ग्राहकों को बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक कई विकल्प मिल रहे हैं।

इसी बीच अगर आप भी लिमिटेड बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस चीज़ का समाधान है हमारे पास हम बात कर रहे है – Yakuza Electric Car की जो जबर्दस्त रेंज के साथ लुक में भी जबरदस्त है। यह बाइक आपको बाइक की कीमत में मिल जाएगी।

फीचर के मामले में महंगी से महंगी कार को देगी टक्कर :

Yakuza Electric Car में आपको कई अलग और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगे। अगर बात करें अलग फीचर की तो इसमें डुअल कलर टोन, एरोडायनामिक डिजाइन, एलईडी हेडलैंप और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी है।

Yakuza Electric Car 1
Yakuza Electric Car

सेफ़्टी फीचर है जबरदस्त :

Yakuza Electric Car में सेफ्टी के लिए कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर बात करें सेफ़्टी फीचर की तो इसमें एयरबैग, ABS with EBD, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी है पावरफुल :

Yakuza Electric Car की बैटरी की जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी 60V 42Ah की पावरफुल बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी की मदद से, गाड़ी एक सिंगल चार्ज में लगभग 50-60 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है, जो इसके अन्य विकल्पों के मुकाबले काफी अच्छा है। यह मात्र 12 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ता है।

जल्द से होगी गाड़ी चार्ज :

Yakuza Electric Car बहुत जल्द से जल्द चार्ज होता है, जी हाँ इसे चार्ज होने में  5-7 घंटों का वक्त लगता है। ऐसे में अगर आप इसे पूरा दिन चलाना चाहते है तो इसे पूरी रात चार्ज में रखें।

बजट फ़्रेंडली है कार:

अगर बात करें इस कार कि तो यह बैक की कीमत में उपलब्ध है जी हाँ फीचर से भरपूर इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत ₹1.70 लाख रुपए है। मिडिल क्लास के लोग भी इस गाड़ी को आसानी से अफोर्ड कर सकते है।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment