55kmpl माइलेज के साथ आती है यह Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, जानें कीमत व फीचर्स…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

युवा हो या बूढ़े बाइक सभी की पहली पसंद है। अगर बात करें स्पोर्टी लुक बाइक की तो युवाओं का इसका बाद क्रेज रहता है। यही नहीं ऑटो सेक्टर में भी बाइक की डिमांड भी बहुत बढ़ गयी है, जिसके कारण कई सारी कंपनिया मार्केट में अपनी स्पोर्टी लुक बाइक लॉन्च कर रही है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए Yamaha ने अपनी पोपुलरको अपडेट कर मार्केट में नए अंदाज में लॉन्च किया है, आइए देखते है इसके फीचर और कीमत ;

Yamaha R15 का इंजन है दमदार:

न्यू Yamaha R15 में आपको काफी दमदार इंजन क्रमशः 155cc 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।इस इंजन के द्वारा बाइक में 20 bhp की पॉवर और 16Nm का टॉर्क उत्पन्न किया जाता है।

Yamaha R15
Yamaha R15

 Yamaha R15 का माइलेज ऐसा की महंगी से महंगी बाइक को दे टक्कर :

Yamaha R15 में पहले भी माइलेज काफी बढ़िया दिया जाता था पर अब उसकी कपैसिटी को ओर बढ़ा कर Yamaha R15 V5 में आपकको 40-45 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, यही नहीं इसमे 11-12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जिससे बाइक काफी दूर की डिस्टेंस पर भी जा सकती है।

Yamaha R15 के फीचर है बहुत ही जबरदस्त :

Yamaha R15 बेसिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है यही नहीं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है. इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप स्मार्टफोन को कनेक्ट कर गीत भी सुन सकते है. यही नहीं इसमें आपको डे-नाइट मोड, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर्स साथ ही पार्किंग लोकेशन फीचर्स भी दिए गए है।इस बाइक में आपको सीट भी काफी कम्फर्टेबल दी गयी है। जिससे बैठने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Yamaha R15 की कीमत है बजट फ़्रेंडली :

Yamaha R15 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.82 लाख रुपए है और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.97 लाख रुपये है। अगर बात करें अन्य गाड़ियों के साथ इसकी तुलना की तो यह अन्य बाइक से भी अधिक अपडेटेड फीचर्स और अपडेटेड लुक के साथ मार्केट में देखने को मिलेगी। तो देर नहीं कीजिए और अभी का अभी यह बाइक बुक करें।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment