Yamaha कंपनी भारत में अपने जबरदस्त परफॉरमेंस और फीचर वाली टू व्हीलर के लिए प्रसिद्द हैहै । अगर बात करें यामाहा की तो यह जापानी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी है। Yamaha की R15 बाइक भारत की सबसे चर्चित स्पोर्ट्स बाइक है। Yamaha ने अभी कुछ वक्त पहले यामाहा R15 सीरीज में यामाहा R15 V4 को एड किया था।
Yamaha R15 V4 इंजन
Yamaha R15 V4 में 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल ओवरहेड इंजन दिया गया है, इसके इंजन में आपको काफी एडवांस फीचर देखने को मिलेगा. अगर बात करें Yamaha R15 V4 के दमदार इंजन की तो इसमें 10,000 RPM पर 18.4 PS पावर और 7,500 RPM पर 14.2 Nm का टार्क उत्पन्न करने की क्षमता है.
इस बाइक में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम काफी सुपर दिया गया है। अगर बात करें इस इस बाइक की तो इसकी पेट्रोल की टंकी को एक बार फुल करवाने के बाद आप इस गाडी को 51.4 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकते है जो काफी बढ़िया माइलेज है.
Yamaha R15 V4 के फीचर है बहुत शानदार :
Yamaha R15 V4 के अगर लुक की बात करें तो इसका लुक स्पोर्टी और सुपर्ब है, YZF R1 की तर्ज पर ही यह लुक डिजाईन किया गया है जो एकदम हटके लुक दे रहा हैबाइक का फ्रंट लुक पहले से बहुत अलग है जो बाइक को अग्रेसिव लुक देता है ।
इस बाइक में बाई फंक्शनल LED हेडलाइट दी गयी है, जिसमें LED DRLS भी समायोजित है । यही नहीं इस बाइक में एयरोडायनामिक फायरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक भी मिला है ।
Yamaha R15 V4 की कीमत :
Yamaha R15 V4 की ऑन रोड कीमत 2 लाख रुपये है जिसे आप मात्र 50000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है और हार माह आपको इसके लिए 5567 रुपये चुकाने पड़ेंगें जो 3 वर्षों तक चलेंगे. यह बाइक पुराने फीचर्स को अपडेट कर काफी यूनिक वे में बनायी गयी है जो युवाओं को पसंद आएगी.