Orxa Mantis : इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते बाजार को देखते हुए देशी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनिया लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन पर फोकस बनाए हुए हैं। भारत में भी लगातार नये-नये इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं और इसी क्रम में बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Orxa energies ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक बाइक Orxa Mantis को लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले 6 वर्षों से इस पर काम कर रही थी और 2019 में आयोजित हुए इंडिया बाइक वीक (IBW) में इस बाइक को शोकेस किया था। आइए जानते हैं Orxa Mantis के बारे में जरूरी बातें-
शानदार है डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो Manits को एंगुलर डिजाइन दिया गया है। इसका एंगुलर शेप बाइक के एयरोडायनामिक्स को बेहतर करता है और रेंज बढ़ाने में मदद करता है। इसी के साथ इसमें स्प्लिट सीट, स्कल्प्टेड टैंक और छोटा रियर सेक्शन भी दिया गया है।
बाइक का फ्रंट फेशिया भी इसे शानदार लुक देता है। बाइक ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ यूनिक DRL से लैस है। Mantis में दोनों पहियों में खूबसूरत अलॉय व्हील्स हैं, और इसके फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है, साथ में टेलीस्कोपिक फोर्क और LED लाइटिंग मिलती है।
इस Hyundai कार की डिटेल हुई लीक, जानें कब तक होगी भारत में लॉन्च, जानें…
बैट्री और रेंज
Orxa Mantis में 8.9kWh बैट्री पैक दिया गया है, जो BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 27.5 hp की पावर और 93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। Mantis 135kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
अगर इसकी रेंज की बात की जाए, तो कंपनी के मुताबिक इसकी IDC रेंज 221 किमी है। इसका 3.3 किलोवाट का चार्जर बाइक को 2.5 घंटे में 0-80% तक चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी की ओर से बाइक की मोटर और बैट्री पैक पर 3 साल (या 30,000 किमी) की वारंटी भी दी जाएगी।
लाजवाब हैं फीचर्स
शानदार लुक्स के साथ बाइक के फीचर्स भी शानदार हैं, ऑल LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल नोटिफिकेशन, लिनक्स-बेस्ड ओरक्सा ऑपरेटिंग सिस्टम, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप, राइड एनालिटिक्स जैसे कई कमाल के फीचर्स के साथ, 5.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
OMG! मात्र ₹5,300 की सस्ती EMI पर घर लाएं Renault Kwid धांसू फीचर्स वाली कार…
कीमत
Orxa mantis की कीमत की बात की जाए तो इसे 3.60 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर बुक किया जा सकता है लेकिन कंपनी ने ये ऑफर शरुआती ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है बाद में इस बाइक का डाउन पेमेंट 25 हजार रुपये कर दिया जाएगा। अप्रैल 2024 तक यह बाइक ग्राहकों को उपलब्ध हो सकती है।